Advertisment

'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' को पूरे हुए 21 साल, अजय देवगन ने शेयर किया बीटीएस वीडियो

New Update
21 Years Of The Legend Of Bhagat Singh

21 Years Of The Legend Of Bhagat Singh: अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं जिन्होंने कई यादगार और सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेस्ट फिल्मों में से एक हैं साल 2002 में रिलीज हुई 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' (The Legend Of Bhagat Singh) . यहीं नहीं एक्टर ने इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता हैं. द लीजेंड ऑफ भगत सिंह राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित 2002 की भारतीय हिंदी भाषा की जीवनी पर आधारित फिल्म है. जिसमें आज 7 जून 2023 को अपने 21 साल पूरे (21 Years Of The Legend Of Bhagat Singh) कर लिए हैं. इस मौके पर अजय देवगन ने फिल्म से बीटीएस वीडियो को शेयर किया हैं.

 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' से अजय देवगन ने शेयर किया बीटीएस वीडियो

आपको बता दें कि 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' ने 21 साल पूरे कर लिए. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के 21 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने एक बेहद खास बीटीएस वीडियो शेयर किया है. अजय देवगन ने जो बीटीएस वीडियो शेयर किया है उसमें वे भगत सिंह बने नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अजय देवगन ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसने वास्तव में उन पर प्रभाव डाला है. उन्होंने खुलासा किया, "भगत सिंह के भाई हमेशा सेट पर रहते थे इसलिए जब हम उनके बारे में कहानियां सुनते थे कि वह कैसे थे और उन्होंने क्या बलिदान दिया, तो मुझे लगता था कि क्या आप कभी ऐसा कुछ कर सकते हैं?" वहीं इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा कि, "एक ऐसा किरदार जो क्रेडिट रोल के 21 साल बाद भी मेरे साथ रहा. #21YearsOfTheLegendOfBhagatSingh".

अजय देवगन के साथ इन सितारो ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस फिल्म में क्रांतिकारी भगत सिंह की कहानी दिखाई गई थी. अजय देवगन ने किरदार के साथ न्याय किया और अपने प्रदर्शन से दर्शकों को चकित कर दिया. फिल्म में अजय देवगन के अलावा सुशांत सिंह सुखदेव, डी संतोष राजगुरु और अखिलेंद्र मिश्रा चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभाते हुए नजर आए थे. अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों को लेकर बात करें तो वह 'मैदान' में नज़र आएंगे जो 23 जून को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.

Advertisment
Latest Stories