Advertisment

अनुपम खेर के साथ काम करते वक्त घबरा गए थे मोहित रैना, खुद सुनाया किस्सा

author-image
By Sristi Anand
New Update
अनुपम खेर के साथ काम करते वक्त घबरा गए थे मोहित रैना, खुद सुनाया किस्सा

आप सब तो जानते ही हैं कि नीरज पांडे मशहूर हैं स्क्रीन पर जादू क्रिएट करने के लिए. अब वो अपनी नई वेब सीरीज ले कर आ रहे हैं जिसका नाम है 'द फ्रीलांसर'. लेकिन अभी आपको इस सीरीज का इंतजार करना होगा क्यों की ये 1 सितंबर को रिलीज होगी. उससे पहले ये जान लीजिए कि 'द फ्रीलांसर' में आपको मोहित रैना, अनुपम खेर, सुशांत सिंह और कश्मीरा परदेशी नजर आएंगे. इस वेब सीरीज में आप देखेंगे कि कैसे एक लड़की को फंसा कर सीरिया ले जाया जाता है और फिर एंट्री होती है मोहित रैना की जो देश की बेटी को बचाने का प्लान बनाते हैं लेकिन क्या वो इसमें सफल होंगे? ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन उससे पहले मोहित रैना और कश्मीरा परदेशी मायापुरी के साथ जुड़े और हमसे काफी सारी बातें की.

मोहित रैना

आप 'द फ्रीलांसर' का पार्ट कैसे बने?

मोहित: मुझे नीरज पांडे की कास्टिंग टीम से कॉल आया था. मैं उनसे 'स्पेशल ऑप्स' के दौरान मिला था लेकिन तब मैं उस प्रोजेक्ट का पार्ट नहीं बन पाया था. इसके बाद अगर मैं कुछ काम करता था तो सर को भेज देता था की कही सर मुझे भूल न जाए और एक दिन अचानक मुझे उनकी टीम से कॉल आया. जब नीरज सर से बात हुई तो उन्होंने बोला कि अभी हमने इसकी लिखावट शुरू नहीं की है तो क्या तुम इसका पार्ट बनोगे.  अब मैं सच कह रहा हूं ये मेरी जिंदगी का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके बारे में बिना कुछ पढ़े बिना कुछ जाने मैंने काम करने के लिए हामी भर दी.

आपने काफी टाइम तक टीवी पर शिव जी का किरदार निभाया था उसके लिए आपको काफी प्यार मिला था अभी भी मिलता होगा तो उस पर क्या बोलेंगे?

मोहित: ऑडियंस के दिमाग में ये चीजें बस जाती हैं और ये आप कभी निकाल नहीं सकते. एक एक्टर के साथ ऑडियंस का कनेक्ट बहुत अलग लेवल का होता है. मुझे उस किरदार की वजह से लोगों का बहुत प्यार मिला है और एक एक्टर को बस प्यार ही चाहिए होता है. उनका प्यार मेरे हर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाता है.

आपके लिए कितना आसान या कितना मुश्किल था सीरीज में अपना किरदार प्ले करना?

मोहित: नीरज सर का विजन ऐसा था कि वो नहीं चाहते थे की मैं ज्यादा होमवर्क करू तो ये आसान था. मुश्किल पार्ट था सेट पर जाना और अपने आप पर विश्वास रखना बिना ये जाने की आपको क्या करना है क्यों की आपने होमवर्क तो किया ही नहीं!

जब आप अपने बारे में कोई नेगेटिव अफवाह सुनते हैं या झूठी खबर पढ़ते हैं तो कैसा महसूस करते हैं? क्या आपको फर्क पड़ता है?

मोहित: मुझे लगता है की ये हमारे काम का हिस्सा है. हमें पता है कि लोग हमारी जिंदगी को ले कर सवाल कर सकते हैं.  आप ये समझ जाते हैं कि इस लाइन में आपके कुछ नुक्सान होंगे कुछ फायदे होंगे. जब आप समझ जाते हो की नुक्सान कम होंगे फायदे ज्यादा होंगे तब आपको फर्क पड़ना बंद हो जाता है क्यों की आपको किसी ने फोर्स नहीं किया आप खुद इस लाइन में आए हैं. मैं इन चीजों को 'पिंच ऑफ सॉल्ट' की तरह लेता हूं.

अनुपम खेर के साथ काम करना कैसा रहा?

मोहित: बहुत ही अच्छा! जब मैं नया-नया मुंबई आया था तो उनके एक्टिंग स्कूल में भी गया था. मेरे लिए वो एक्टिंग के गुरु हैं. उनके साथ काम करने में थोड़ा प्रेशर आ गया था क्यों की उन्होंने बहुत ज्यादा काम किया है. उनके साथ फ्रेम में रहना ही बहुत बड़ी बात होती है. उनके साथ सीन करने से पहले मैं अपनी लाइन याद कर रहा था कि कही मैं बीच में ही भूल न जाऊ.

सीरियल हो या फिल्में आपने हर जगह काम किया हुआ है कई बार हमने सुना है कि जब कोई एक्टर सीरियल से फिल्मों के लिए स्विच करता है तो उन्हें अलग तरह से ट्रीट किया गया है क्या आपके साथ कभी ऐसा कुछ हुआ है?

मोहित: नहीं मेरे साथ कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि मैं इस मामले में लकी रहा हूं डिजिटल दुनिया की वजह से लोगों का एक्टर को देखने का नजरिया बदल गया है आप जैसा कह रही हैं वो शायद पहले होता होगा अगर लोगों ने ऐसा कहा है तो लेकिन मेरे साथ कभी नहीं हुआ. मुझे हमेशा प्यार ही मिला है वरना आज मैं यहां बैठा नहीं होता, इतने बड़े-बड़े लोगों के साथ काम नहीं करता.

कश्मीरा परदेशी 

आपने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया है जो सीरिया में कैद है, उसके साथ धोखा हुआ है. देखा जाए तो बहुत कुछ हो रहा है इस किरदार के साथ तो क्या आप कहीं ना कहीं इस किरदार की वजह से प्रभावित हुई?

कश्मीरा: आलिया के साथ जो चीजे हो रही हैं वो बहुत ही इंटेंस हैं वो भले ही मेरे साथ न हुई हो लेकिन हर सिचुएशन का एक सीड होता है. जब आलिया के ज्यादा इंटेंस सीन शूट होने लगे तब मैं थोड़ी सी प्रभावित हो गई थी मुझे पता नहीं चला था बाद में ये चीज महसूस हुई. मुझे नींद नहीं आती थी, चिड़ने लगी थी और हर छोटी-छोटी चीज से डर लगने लगा था. 

आपने फैशन की पढ़ाई की है तो आपको फैशन की फील्ड में जाना था या हमेशा से एक्टर ही बनना था?

कश्मीरा:  मुझे फैशन में जाना था. डिजाइन पढ़ना था मैं गोदरेज में काम भी कर रही थी और पिछले साल मैंने कॉलेज में टॉप भी किया था. मेरे दिमाग में नहीं था कि मैं एक्टर बनूंगी. इसके बाद मैंने एक थिएटर वर्कशॉप में हिस्सा लिया था जिसके बाद चीजे  बदल गई 

'द फ्रीलांसर' में आपका किरदार आपके अब तक के बाकी किरदारों से अलग कैसे है? 

कश्मीरा: बहुत अलग है! मैंने ऐसा किरदार पहली बार ही प्ले किया है. ये किरदार इमोशन वाइज काफी इंटेंस था और इसलिए इसमें परफॉरमेंस का ज्यादा स्कोप भी था. एक अच्छी तरह लिखी हुई कहानी का हिस्सा बनना काफी खूबसूरत रहा है. 

बॉलीवुड में आपको सबसे अच्छा फैशन सेंस किसका लगता है?

कश्मीरा: जिस तरह से कियारा अडवाणी सिंपल कपड़े पहनती हैं मुझे उनका स्टाइल काफी अच्छा लगता है और रणवीर सिंह का भी फैशन सेंस काफी अलग और अच्छा है.  

#bollywood news in hindi #latest trending news #Web Series #Actor Mohit Raina #The Freelancer #web series the freelancer #upcoming webseries #the freelancer hotstar #mohit raina web series the freelancer #mohit raina interview #anupam kher the freelancer #latest bollywood #the freelancer cast
Advertisment
Latest Stories