Advertisment

Dream Girl 2 Ananya Pandey: हर तरीके का प्यार जरूरी है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Dream Girl 2 Ananya Pandey: हर तरीके का प्यार जरूरी है

सवाल - आपका हैप्पीनेस फैक्टर क्या है?

जवाब - अभी के लिए सिर्फ फिल्म है क्योंकि फिल्म की सक्सेस हो बस पर मैं हमेशा कोशिश करती हूँ कि मेरी पर्सनल लाइफ मेरे काम के साथ बैलेंस रहे क्योंकि मुझे मेरे फ्रेंड्स, फैमिलीज़ और लव्ड वंस के साथ टाइम बिताने से बहुत शांति मिलती है और मेरी पूरी फैमिली दिल्ली से आई है मूवी देखने मेरी नानी , नाना और मेरे भाई बहन.

सवाल - आपके लिए चुनौतियों को अवसर में बदलना क्या है?

जवाब - आपको हर एक्सपीरियंस से कुछ सिखने को मिलता है और सीखना भी चाहिए.

सवाल - आपको डाउन टू  ए अर्थ रहने में कभी प्रॉब्लम होती है?

जवाब - नहीं क्योंकि मेरे पापा बहुत डाउन टू ए अर्थ है, उन्होंने मुझे ऐसे ही बड़ा किया है जैसे वो खुद है. कभी भी घर में कुछ एक्स्ट्रा स्पेशल फील नहीं करवाया है, अगर मैं कुछ गलत करती हूँ तो मेरी फैमिली मुझे पहले ही बोल देती है कि ये अपने गलत किया है.

सवाल - जैसे आपकी मूवी में आयुष्मान ने लड़की का किरदार निभाया है और आपके पापा ने भी ऐसे रोल्स करें हैं, आपको इनके इलावा और कोई ऐसे रोल में पसंद आया?

जवाब - हांजी बिल्कुल, मुझे रितेश देशमुख पसंद आए, अपना सपना मनी मनी में, मेरे पापा भी उस फिल्म में है और मुझे वो फिल्म ही बहुत अच्छी लगती है क्योंकि मूवी बहुत फनी है.

सवाल - आप अपने पापा से कुछ डिसकस करते हो कोई स्क्रिप्ट के बारे में या फिल्म को लेकर?

जवाब - देखिये, घर पर नॉर्मली घर में बातें चल रहीं होती है क्योंकि मेरी जो छोटी बहन है उन्होंने डायरेक्टर बनना है और अभी न्यूयॉर्क में पढ़ रही है, मेरी माँ रियलिटी शो कर रही है और मैं एक्ट्रेस हूँ और पापा भी एक्टर है तो घर में नॉर्मली बात होती है कि ये फिल्म कैसी थी या वो फिल्म कैसी थी. मैं हमेशा स्क्रिप्ट दिखाती  हूँ लेकिन वो कभी मुझ को फ़ोर्स नहीं करते हाँ या ना के लिए, मेरे ऊपर छोड़  देते है फैसले को.

सवाल - आप खुश है अभी तक आपने  जैसी फिल्म्स किया हैं उनसे ?

जवाब - जब तक में स्टोरी से कन्वेन्स नहीं होती ना तब तक में हाँ नहीं बोलती और हाँ लाइफ में फेलियर भी होते हैं और सक्सेस भी.

सवाल - आप हमेशा बोलती हैं कि शाहरुख़ खान का रिस्पांस आपके लिए हमेशा इम्पोर्टेन्ट रहा है तो इस फिल्म का उनसे रिस्पांस रहा?

जवाब - जी मैं उनसे जब मिली तो उन्होंने कहा मैं बहुत एक्ससिटेड हूँ देखने के लिए क्योंकि उन्हें ट्रेलर बहुत पसंद आया था.

सवाल - सुहाना भी डेब्यू करने जा रहीं है, कैसा लग रहा है सब फ्रेंड सर्किल, कैसा लग रहा है?

जवाब - जी मैं हमेशा कहती थी, हमने साथ में ही सपना देखा और अब फाइनली, बस अब पूरी दुनिया जब उन्हें देखेगी , देखते है क्या रिएक्शन होता है.

सवाल - आप फिटनेस और शांत रहने के लिए क्या करते हैं?

जवाब - आपने याद दिला दिया मैं 1 महीने से जिम नहीं गई हूँ क्योंकि प्रोमोशंस में बिजी हूँ मैं बहुत ज़्यादा।

सवाल - आपने बोला आपके लिए प्यार ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट है, तो कौन सा प्यार इम्पोर्टेन्ट है?

जवाब - हर तरीके का प्यार ज़रूरी है, मेरे परिवार से प्यार, दोस्तों से प्यार और जो सब मुझे प्यार करते है वो मेरे लिए ज़रूरी है.

सवाल - आपका चेहरा जो इतना भोला है, तो एक एक्ट्रेस होने के नाते प्रॉब्लम क्रिएट करता है?

जवाब - नहीं उल्टा मदद करता है.

सवाल - आपके दिमाग में कोई रोल है जो आपको करना हो?

जवाब - मुझे ऐसा रोल करना है जिससे मुझे कुछ सिखने को मिले जैसे क्लासिकल म्यूजिक या क्लासिकल डांस, कथक डांसर का रोल, सितार प्लेयर। 

सवाल - कोई बायोपिक जो आप करना चाहते हो?

जवाब - मैं करना चाहूंगी बिल्कुल जैसे मधु बाला जी है, वहीदा रेहमान जी है.

सवाल - ट्रोलर्स कि बातों का बुरा लगता है?

जवाब - ये डिपेंड करता है मेरे दिन पर कि मेरा दिन कैसा है, जब दिन अच्छा नहीं होता तो बुरा लगता है कि ऐसा क्यों, पर सबसे अच्छा तरीका है फ़ोन बंद कार्डो उस टाइम और वापिस आजाओगे।

सवाल - आपके कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

जवाब - मेरी एक वेब सीरीज आ रही है ऐमज़ॉन प्राइम पर आप लोगो को काफी पसंद आएगा।

Advertisment
Latest Stories