Advertisment

Dono Trailer Launch पूनम ढिल्लों : गुड म्यूजिक क्या होता है ये सनी ने मुझे बताया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Dono Trailer Launch पूनम ढिल्लों : गुड म्यूजिक क्या होता है ये सनी ने मुझे बताया

धर्मेंद्र ने अपने पोते की फिल्म Dono के ट्रेलर लांच की ख़ुशी में कहे कुछ लफ्ज़ : बोलने से पहले आप सबको जी जान से प्यार, और इस प्रोडक्शन के बारे में पहला कहूंगा नज़र ना लगे. चश्मे बद्दूर, राजश्री प्रोडक्शन 1947 से शुरू किया और एक से एक खूबसूरत फिल्म दी है, अच्छे सब्जेक्ट्स दिए नए लोगो को भी लाए, अच्छे डायरेक्टर्स को लाए , अच्छे हीरोज़  को लाए. मैंने फिल्म जीवन मृत्यु में काम किया था बहुत ही अच्छी फिल्म थी, और मैं थोड़े दिन पहले भी देख रहा था और सबको देखनी चाहिए. मुझे सनी ने एक दिन बताया अपना राजवीर एक फिल्म कर रहा है और मैं खुश हो गया और मैंने पूछा कौन है प्रोडक्शन हाउस तो उसने मुझे बताया राजश्री प्रोडक्शन मैंने कहा वाह डन है फिर तो, ये बहुत अच्छी फिल्म बनेगी. राजवीर और पलोमा नए आए हैं, मुझे पता है जब मैं नया आया था तो क्या क्या अरमान होते है, मैं सबको दुआएं देता हूँ और पूरे यूनिट को दुआएं देता हूँ कि फिल्म खूब चले, राजश्री प्रोडक्शन और नाम कमाए.

सनी देओल से सवाल -  सोनी मेहवाल की बात करें तब आपके टाइम पर पूनम जी कि क्या क्या छवि थी. 

जवाब - ये फिल्म शुरू हुई थी जब मेरी बेताब फिल्म रिलीज़ हुई थी, अपनी फिल्म की कामयाबी भी नहीं देख पाया मैं तो सीधा रूस ले गए थे. फिल्म बहुत प्यारी थी और उसके गाने बहुत प्यार थे, आज तक लोग उन गानों को सुनते है.

पूनम  के सवाल - सनी देओल के बारे एक खास बताए जो उस ज़माने से लेकर अभी तक लोगो के दिल में बसे हुए है?

जवाब - अपने पापा के बाद ये खुद हि-मेन की छवि स्क्रीन पर लेकर आए, सोनी मेहवाल उनकी रोमांटिक टाइप की फिल्म है, मैं आपको याद दिला दूँ कि मेरी और इनकी और भी फिल्म्स हुई है जैसे समुन्दर, सवेर वाली गाड़ी पर सोनी मेहवाल सबसे हटके फिल्म थी, सनी और मुझे वो रोल बहुत सूट किया था और अभी भी अगर हम कहीं जाते हैं तो लोग बोलते हैं सोनी मेरी सोनी बुलाते हैं, ये बहुत इजी को स्टार है जिनके साथ काम किया जा सकता है. मुझे नहीं पता की सनी को याद है कि नहीं की गुड म्यूजिक क्या होता है ये सनी ने मुझे बताया, बहुत साल पहले इसको गाने सुना बहुत पसंद था इंग्लिश म्यूजिक या कोई भी इंटरनेशनल म्यूजिक, तब इतनी आसानी से यहाँ नहीं मिलता था इंडिया में तो इनकी कलेक्शन हम चुराया करते थे. हम दोनों साथ में ही बड़े हुए हैं. अब भगवान् की कृपा से हम दोनों के बच्चे आ रहे हैं एक साथ फिल्म में और उन दोनों को प्यार और ब्लेसिंग देना प्लीज.

सवाल - सनी पाजी कुछ टिप्स?

सनी का जवाब - टिप्स क्या बोलू मैं तो खुद कुछ भी बोल देता हूँ कभी कभी गलत भी बोल देता हूँ, अभी बच्चो को समझाया जा रहा था कि ऐसे बात करनी है वैसे बात करनी है तो, मेरा बेटा घबराया हुआ था तो कहता पापा ऐसे बोल रहे है वैसे बोल रहे है, मैंने उससे बोला बेटा तेरे दिल में जो आएगा तू वो बोल देना और बाकि तू वही बात बोलेगा जो सही बात है, मैं आप सब से यही बोलूंगा जब बच्चे आए तो ऐसी बातें मत पूछ लेना की बच्चे घबरा ही जाए.

पूनम का जवाब - मैं यही बोल रही थी कि टाइम बहुत चेंज हो गया है चाहे प्रोमोशंस और सोशल मीडिया में, तो बीएस उनके साथ थोड़ा प्यार से सवाल करना. आज ही मैं किसी को बोल रही थी की जब मैंने अपनी पहली फिल्म की थी त्रिशूल तो मैं बहुत शर्माती थी और जब मैंने इन् दोनों को देखा फिल्म में तो आपको लगेगा ही नहीं कि ये नए आए हैं क्योंकि इतना अच्छा एक्ट किया है तो इसका क्रेडिट अवनीश को ही जाता है और पूरी फिल्म प्यार से बनी है.

सनी का जवाब - आप लोग राजश्री प्रोडक्शन को तो जानते ही हैं , ये लोग हमेशा एक तरह की फिल्म बनाते है जो फैमिलीज़ के लिए होती है. ये हमेशा फेमिली की वैल्यूज दिखते हैं. ये फिल्म आज की जनरेशन की है. आज की जेनरेशन  शादी को कैसे देखती है इन सब के बारे में ये फिल्म है. फिल्म में सबकी अपनी अपनी कहानी है.

सवाल - राजवीर अपने डेब्यू पर क्या कहना चाहोगे और हमने देखा आपने अपने पापा के साथ गदर 2 प्रमोट करने के लिए साथ साथ गए, तो आज वो वह बैठे है और आप स्टेज पर हो लीड एक्टर होने के नाते से, क्या बोलना चाहोगे?

राजवीर का जवाब - पापा का यहाँ होना मुझे कॉंफिडेंट बना रहा है और कहीं ना कहीं नर्वस भी.

पलोमा से सवाल - आपकी फैमिली यहाँ है और पूरा मीडिया यहाँ है और बहुत चर्चा हो चुकी है दोनों को लेकर के आप दोनों कमाल के हैं?

पलोमा का जवाब - हम बहुत एक्ससाइटेड और इस मोमेंट के लिए हमने वेट किया बहुत टाइम से, हम चाहते है आप एन्जॉय करें और मैंने, अविनाश और राजवीर ने बहुत मेहनत की है, मैं उम्मीद करती हूँ आप सब हमे अपना समझेंगे.

अवनीश से सवाल - मैंने प्यार किया से लेकर दोनों तक आपने प्यार को किस तरह से दिखाया है मैं आपसे जाना चाहती हूँ?

जवाब - प्यार एक बहुत कॉम्प्लिकेटेड चीज़ होती है और कॉम्प्लिकेटेड तो तब भी था, मैंने प्यार किया देखता हूँ, बेताब देखता हूँ तो आज भी उन इमोशंस को समझ पाता  हूँ. दोनों भी एक लव स्टोरी है और इसमें भी कॉम्प्लीकेशन्स है. जैसे हमारे ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्यार हमे बहुत बार हो सकता है और कभी कभी आपको ज़िन्दगी में आगे बढ़ना पड़ता है और इन् दोनों की अपनी अलग अलग कहानी है और दोनों की कहानी आकर कैसे जुड़  जाती है वो आपने देखना है.

सवाल - आप दोनों बताए आप दोनों को रियल लाइफ में मूव ऑन करने की ज़रूरत पढ़ी है?

जवाब - हमे लाइफ में किसी ना  किसी चीज़ से मूव ऑन करना ही होता है, चाहे वो प्यार हो चाहे कोई छोटी बात हो. क्लोज़र एक फीलिंग है इसको आप डिस्क्राइब नहीं कर सकते. जब पूरी मूवी देख लेंगे तो आप मुझे इडियट बोलेंगे.

पलोमा से सवाल - आपकी मम्मा आइकोनिक एक्ट्रेस रहीं है रोमांस फिल्म्स के लिए और आप भी डेब्यू फिल्म रोमांटिक ही कर रहे हैं तो आपको लगता है एक कम्पेरिजन आएगा?

जवाब - देखिये ये एक नेचुरल चीज़ है कि कम्पेरिजन आएगा ही, अभी हम नए है तो हम अभी उम्मीद ही रख सकते है कि हमे पसंद किया जाए.

सवाल - मैं जाना चाहता हूँ आपकी दादी, मम्मी और  धरम जी ने आपसे क्या कहा?

जवाब - सब बहुत खुश थे, जो हो वही रहना, मत कोशिश करना अपने पापा या दादू की तरह बने की.

सवाल - आप दोनों के पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था जब आप दोनों ने अपनी फैमिलीज़ को बताया और आपके पेरेंट्स ने कुछ इंडस्ट्री के बारे में बताया?

जवाब - उन्होंने मुझे बस मेहनत करने को कहाँ और बोला कि स्टार नहीं पहले एक्टर बनो.

पलोमा का जवाब - मेरे मम्मा पापा ने हमेशा सपोर्ट किया है जो भी मैं करना चाहती हूँ उसके लिए, फिर जब मैंने उन्हें बताया कि मैं बहुत सीरियस हूँ इस प्रॉफ़ेशन के लिए, मुझे लग रहा था कि उनको उम्मीद नहीं थी की मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूँ पर उन्होंने मुझे एक्सप्रेस किया कि ये लाइन बहुत डिफिकल्ट है पर शायद मैं उनको अब गर्व महसूस करवा रही हूँ.

सवाल - आपके पापा ने शुरुआत की थी लव स्टोरी फिल्म से और आपके पापा को नाम दिया जाता है एक्शन हीरो के नाम से और आपकी छवि भी ऐसी लगती है?

राजवीर का जवाब -  बचपन से उनकी मूवीज देखना और पापा की फिल्म के बाद तो मैं  आर्मी भी जॉइन करना चाहता था क्योंकि चार्ज अप हो जाता है.

राजवीर से सवाल - आप डांस भी उनके जैसा करते हो?

जवाब - कोशिश कर रहा हूँ , उम्मीद करता हूँ के 2 नंबर पर आऊं फैमिली में.

अरमान से सवाल - अरमान आपके गाने से पहले में पूछना चाहूंगा आप तो राजवीर और पलोमा के बचपन के दोस्त हैं ना, क्या कहना चाहोगे?

जवाब - जी हाँ मैं बताना चाहूंगा की हम तीनो मूवी का नाम दोनों है पर मैं बात अभी हम तीनो की कर रहा हूँ कि हम बचपन के दोस्त हैं, हमने ज़िन्दगी एक साथ देखी है, ये इत्तिफाक हो सकता है कि  टाइटल सॉन्ग फिल्म का मैंने गाया है और एक्टर्स मेरे दो दोस्त है.मैं बहुत खुश हूँ.

?si=Qky2U3FJwCcFVoLN

Advertisment
Latest Stories