Junior NTR Viral Video: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फेक अमेरिकन एक्सेंट में बात करने के लिए मजबूर हुए जूनियर एनटीआर By Ishika Gulatii 18 Jan 2023 | एडिट 18 Jan 2023 06:01 IST in इंटरव्यू New Update Follow Us शेयर तेलगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) लोगों के दिल में एक ख़ास जगह में बना चुके है.अपनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के लिए उन्हें उनके फैंस के द्वारा अलग ही प्यार मिला है जो उन्हें आज तक मिल रहा है और आने वाले दिनों में भी यूही मिलता रहेगा. जैसे की आप जानते ही है, फिल्म 'आरआरआर' (RRR) जब से रिलीज़ हुई है तब से ही सुर्खियों में बनी हुई है और फिल्म देखने के बाद जूनियर एनटीआर का क्रेज भी लोगों में अलग बन गया है. हाल ही में हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब हासिल हुआ है, लेकिन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट के दौरान जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. वह इस वीडियो को लेकर अब काफी ट्रोल भी किए जा रहे हैं. इस वीडियो में जूनियर एनटीआर फेक अमेरिकन एक्सेंट में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए बेहद ही शौकिंग साबित हुआ है. जूनियर एनटीआर ने ट्रोलिंग का दिया जवाब दरअसल, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 से जूनियर एनटीआर के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 'आरआरआर' एक्टर के बात करने का तरीका एक दम अलग और चौकाने वाला है. एक भारतीय होने के नाते जूनियर एनटीआर का ये अमेरिकन एक्सेंट में बात करना ट्रोलर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से जूनियर एनटीआर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. Junior NTR On Fake Accent Video: अपने अमेरिकन एक्सेंट के बारे में बोले जूनियर एनटीआर वैराइटी को दिए इस इंटरव्यू के अंत में एनटीआर को इस एक्सेंट के बारे में बात करते हुए देखा गया उन्होंने कहा कि, "हम केवल समय क्षेत्र और थोड़े से एक्सेंट से बंटें हुए हैं. इसके अलावा एक वेस्टर्न एक्टर जिस चीज से गुरता है, वह भी ठीक उसी प्रक्रिया से गुजरते हैं." साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वो बचपन से ही हॉलीवुड फिल्में देखकर बड़े हुए हैं और उसका बड़ा असर उनके जीवन पर भी पड़ा है. आगे इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने कहा कि, हमें इस बात का बेहद गर्व हैं कि साउथ इंडिया की एक छोटी फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड ने 'आर आर आर' (RRR) फिल्म के जरिए ग्लोब सिनेमा के लिए दरवाजे खोल सकती है. Hope NTR jr gets a Marvel film. But this accent is cringe. Sigh pic.twitter.com/jtgeBkKWB5— Smita Deshmukh🇮🇳 (@smitadeshmukh) January 11, 2023 राजामौली के बारे में बताते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा कि- मुझे हमेशा लगता था कि ये शख्स केवल तेलुगू या भारत में बनने वाली फिल्में बनाने के लिए नहीं था. वह उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जो अपनी फिल्म की कामयाबी से पूरी दुनिया भर में घूम सकता है. मुझे लगता है कि 'आरआरआर' (RRR) वेस्ट की ओर ले जाने की उनकी योजना थी. #Viral Video #Junior NTR #junior NTR fans #Junior NTR in RRR #Junior NTR Viral Video हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article