Kartik Aaryan की हीरोइन बनना चाहते हैं Gulshan Devaiah! By Sristi Anand 14 Sep 2022 | एडिट 14 Sep 2022 06:19 IST in इंटरव्यू New Update Follow Us शेयर Gulshan Devaiah गुलशन देवैया एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही लेकिन फ़ैशन की दुनिया से उनके ताल्लुकात उन्हें और भी ज़्यादा दिलचस्प बनाते हैं. वो गोलियों की रासलीला राम-लीला, कमांडो 3 और घोस्ट स्टोरीज़ जैसी और भी कई बड़ी फिल्मो में काम कर चुके हैं. Gulshan Devaiah गुलशन की आने वाली वेब सीरीज़ 'शिक्षा मंडल' Shiksha Mandal15 सितंबर को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज़ हो रही है जिसमे उनके साथ गौहर खान और पवन मल्होत्रा भी नज़र आएंगे. अपनी आने वाली सीरीज़ और अपने पूरे करियर के बारे में गुलशन देवैया ने मायापुरी से बात की है. कहते हैं की किसी को शिक्षित करने से बड़ा कोई काम नहीं होता और आप खुद एक टीचर रह चुके हैं तो एक टीचर के पॉइंट ऑफ व्यू से बताइए की आज शिक्षा को धंधा क्यों बना लिया गया है? Gulshan Devaiah: देखिए शिक्षा का धंदा होना कोई गलत बात नहीं है लेकिन उसका एक ईमानदार धंधा होना ज़रूरी है. इस धंधे के बहुत सारे नियम और कानून हैं. हमारा शो मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम स्कैम के बारे में है. हमारी कहानी एक काल्पनिक कहानी है लेकिन आज कल कुछ भी ढूंढ़ना आसान है, एक छोटा सा गूगल सर्च करेंगे तो शिक्षा से जुड़े बहुत सारे स्कैम सामने आ जाएंगे. मेडिकल से जुड़ा भी एक ऐसा ही स्कैम है जिसका नाम है 'व्यापम स्कैम'. हमारा शो पूरी तरह से इस स्कैम पर आधारित नहीं है ये कई दूसरे स्कैम से भी प्रेरित है. ये मसला अभी सुलझा नहीं है इस सबके कारण हर साल हज़ारों-लाखों बच्चों के सपने टूटते हैं. मैं खुद एक टीचर रह चूका हुं, मैं डिज़ाइन पढ़ाता था और मेरी क्लास में इतने सारे बच्चे नहीं थे सिर्फ 7-8 बच्चे थे. फ़ैशन इंडस्ट्री में आपने कई साल काम किया है तो वहां ज़्यादा हेक्टिक था या एक्टिंग इंडस्ट्री ज़्यादा हेक्टिक लगी? Gulshan Devaiah: हेक्टिक तो दोनों हैं क्यों की डेड लाइन तो हर जगह होती है न. वहां पर शोर शराबा थोड़ा कम होता था लेकिन बहुत घूमना पड़ता था और बहुत लोगों से काम निकलवाना पड़ता था. एक एक्टर होने के तौर पर यहां मुझे किसी से काम नहीं निकलवाना पड़ता है बस अपना काम, जो मुझे आता है वही करना होता है. मेरा डिज़ाइन में ज़्यादा मन लगता था, मेरे पास वो टीम नहीं थी इसलिए मैं बहुत कुछ खुद ही करता था और इससे मेरे पैसे भी बच जाते थे. मुंबई आना था इसलिए मैं पैसे बचाता था. फिल्में मुझे ज़्यादा हेक्टिक नहीं लगती, मुझे मज़ा ज़्यादा आता है शायद इसलिए क्यों की मुझे हमेशा से यही करना था. अभी रिसेंटली आपने ये ट्वीट किया था कि 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ लीडिंग लेडी का रोल आप करना चाहते हैं. इस पर क्या कहेंगे? Gulshan Devaiah: हां, मैं बिलकुल करना चाहता हुं, कैसे करूंगा नहीं पता लेकिन अगर मुझे बोलेंगे तो मैं काम पर लग जाऊंगा. मुझे कार्तिक और अनुराग बासु दोनों ही पसंद हैं. कार्तिक और मेरी शुरुवात साथ में ही हुई थी. हम दोस्त नहीं हैं लेकिन मैं उनको जानता हुं उन्होंने बहुत मेहनत की है और उन्हे हमेशा से अपने ऊपर बहुत भरोसा था. मैं बहुत लोगों को उनका उदाहरण भी देता हुं, उनका हमेशा से अपने लिए एक विजन था, राजकुमार राव का भी था. मैं राजकुमार को थोड़ा बेहतर जानता हुं और कार्तिक से थोड़े बेहतर एक्टर भी हैं राजकुमार लेकिन सक्सेस तो दोनों के पास है. मैं बहुत खुश हुं कार्तिक के लिए और मज़ा आएगा अगर मैं उनकी हीरोइन बन सकूं! इंडस्ट्री में आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है? Gulshan Devaiah: इंडस्ट्री में मेरा सबसे अच्छा दोस्त मैं ही हुं. हालांकि, मेरे कल्कि, राधिका और सैयामि खेर भी अच्छी दोस्त हैं लेकिन मुझे लगता है कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त मैं ही हुं. विद्युत जामवाल के साथ काम करना कितना मुश्किल या कितना आसान था? Gulshan Devaiah: विद्युत के साथ काम करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं था. वो बहुत प्रोफ़ेशनल हैं वो जो करते हैं उसके बारे में वो अच्छी तरह जानते हैं और आप तो जानते ही हैं कि वो क्या - क्या कर सकते हैं. वो अपने आप को साबित कर चुके हैं और ऐक्शन की दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं. उनके साथ काम करके बहुत मज़ा आया. एक मेल और एक फ़ीमेल एक्टर के बारे में बताइए जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं. Gulshan Devaiah: मनोज बाजपेयी मेरे हीरो हैं. उनके काम को देख कर ही ऐसा लगा था कि किसी का भी कुछ भी हो सकता है बस आपको काम अच्छा आना चाहिए. उनको देख कर इंडस्ट्री में एक बदलाव आया था. तो उनके साथ एक फिल्म थी मगर वो रुक गई. हम हमेशा उस फिल्म के बारे में बात करते थे तो उनके साथ काम करने मिले तो अच्छा रहेगा और साई पल्लवी के साथ भी. मैं साई पल्लवी का बहुत बड़ा फ़ैन हुं, असल में वो मेरा क्रश हैं इसलिए मैं उनसे मिलना चाहता हुं और उनके साथ एक फिल्म करना चाहता हुं. आपके सबसे पसंदीदा डिज़ाइनर कौन है? Gulshan Devaiah: वैसे तो बहुत सारे हैं लेकिन सबसे पसंदीदा डिज़ाइनर वर्जिल अबलोह हैं. वो बहुत छोटी उम्र में कैंसर की वजह से गुज़र गए थे. वो छोटे वक्त के लिए आए थे लेकिन फ़ैशन की दुनिया में उनके आने से भूचाल आ गया था. उन्होंने 7-8 साल तक बहुत बेहतरीन काम किया था. मुझे पुराने डिज़ाइनर भी पसंद हैं जैसे रोहित बल, जे जे वलाया और सब्यसाची भी पसंद हैं. सब्यसाची एन.आई.एफ़.टी के मेरे सीनियर थे, वो मेरे इंस्टिट्यूट में नहीं थे पर वो मुझसे 2 साल सीनियर हैं लेकिन नंबर 1 तो मेरे लिए वर्जिल अबलोह ही हैं. #kartik aaryan #Gulshan Devaiah #Actor Gulshan Devaiah #about Gulshan Devaiah #Gulshan Devaiah interview #Shiksha Mandal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article