Hollywood Stars: रिटायरमेंट की उम्र में स्टार नहीं छोड़ना चाहते हैं काम! By Preeti Shukla 10 Apr 2023 | एडिट 10 Apr 2023 06:12 IST in हॉलीवुड New Update Follow Us शेयर hollywood celebrities refuces to retire:इंडस्ट्री की अगर बात करे तो कई सेलेब्रिटी ऐसे हैं जिन्हें अभी भी काम करना काफी पसंद आ रहा है. एक उम्र की बात करें तो इन्हें अपनी उम्र से फर्क नहीं पड़ता है.यह लगातार इंडस्ट्री में अपने काम से दर्शकों को अपनी ओर लुभा रहे हैं. इनके लिए उम्र सिर्फ एक गिनती मात्र रह गया है. लेकिन काम के प्रति रूचि को लेकर इन्होने यह अभी भी अपने काम को छोड़ना नहीं चाहते हैं. आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही अभिनेताओं से- 1. क्लिंट ईस्टवुड वेस्टर्न मूवीज से अपने करियर की शुरुआत करने के लिए क्लिंट ईस्टवुड(Clint Eastwood) ने अमेरिका में भी अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीता है. क्लिंट ईस्टवुड के अमेरिकन मूवी में काम करने के बाद दर्शकों को वेस्टर्न मूवीज के बारे में पता चला.ऐसा कह सकते हैं इस तरह के सिनेमा के बारे में लोगो को शायद क्लिंट ईस्टवुड का सिनेमा में आने के बाद ही पता चला. द मिलियन डॉलर बेबी(The million dollar baby),द बैड एंड द अग्ली(the bad and the ugly), अन्य विच वे यू कैन(any which way you can) उनकी बेहतरीन फिल्मो में से एक हैं. फ़ॉरेस्ट फायर, फाइटर लाइफगार्ड,किराना क्लर्क,पेपर कैरियर में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. 2. पैट्रिक स्टीवर्ट एक्समैन(X-Men) से दर्शकों के बीच फेमस हुए पैट्रिक स्टीवर्ट(paitrik steevart) इंडस्ट्री में रिटायरमेंट की उम्र में भी काम कर रहे हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि पैट्रिक ने हेमलेट(hemlet) मूवी में भी काम किया है. जो एक बेहतरीन मूवी के लिए जानी जाती है.लेकिन उनको पहचान एक्समैन मूवी में बेहतरीन काम करने के बाद मिली.उस मूवी में उन्होंने एक प्रोफेसर का किरदार निभाया था.पैट्रिक स्टीवर्ट एक अमेरिकन कलाकार हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एक लम्बे समय तक काम किया है. लेकिन हाल ही में उनकी मृत्यु हो गई है. 3.अल पचीनो एक बेसबॉल प्लेयर बनने की चाह रखने वाले अल पचीनो( Al Pacino), Emmy awards और 8 ऑस्कर्स के नोमिनाशन के हकदार रह चुके हैं.अल पचीनो( Al Pacino) अमेरिका के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. सिनेमा के साथ वह टीवी में भी काम कर चुके हैं. एंज़ल्स इन अमेरिका(Angels in America), यू डोंट नो जैक (you dont know jack) में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड(once upon a time in hollywood),द गॉडफादर(the god father), के लिए उन्होंने बेहतरीन फिल्मोग्राफी (filmography) किया है. 4.चक नॉरिस चक नॉरिस(Chuck Norris) एक अमेरिकन कलाकार होने के साथ मार्शल आर्टिस्ट भी है. द वे ऑफ़ द ड्रैगन(the way of the dragon) से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किया था. जिसके बाद वाकर टेक्सास रेंजर से अपने मार्शल आर्ट का जलवा उन्होंने दर्शको पर चलाया था. लोन वुल्फ मैकक्वाडे(Lone Wolf McQuade), कोड ऑफ़ साइलेंस ( Code of Silence),डेल्टा फ़ोर्स(डेल्टा delta force),एक्सपेंडेबल्स(Expendables) उनकी बेहतरीन मूवीज में से एक है. 5. एंथोनी हॉपकिंस अगर आप इनके फैन नहीं हैं तो आपको बता दें कि वॉक ऑफ़ फ़ेम(walk of fame) से उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली थी.साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स(silence of the labs) में उन्होंने पहली बार एक थ्रिल्लर मूवी(thrillar movie) में काम किया था. द लायन इन विंटर(the lion in winter)से उनको सबसे पहला नॉमिनेशन मिला था. द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स और द फादर(the father) से ऑस्कर पाने वाले सबसे पुराने एक्टर हैं. #hollywood #Once Upon A Time in Hollywood #Anthony Hopkins #Patrick Stewart #.Chuck Norris #Al Pacino #Clint Eastwood #Hollywood Movies #T #The million dollar baby #the bad and the ugly #any which way you can #X-Men #Angels in America #you don't know jack #the god father #hemlet हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article