Advertisment

गेम ऑफ़ थ्रोन्स-8 के क्लाइमैक्स को बचाने का मास्टर प्लान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गेम ऑफ़ थ्रोन्स-8 के क्लाइमैक्स को बचाने का मास्टर प्लान

दुनिया का सबसे मशहूर शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का पिछला सीजन अपनी स्टोरीलाइन, ट्विस्ट या कास्ट से ज्यादा एपिसोड के लीक होने और स्पॉइलर्स की वजह से सुर्खियों में रहा। क्योंकि हैकरों ने एचबीओ का डाटा हासिल कर शो के प्रसारित होने से पहले ही उसकी स्क्रिप्ट का खुलासा कर दिया था। इतना ही नहीं जब एचबीओ चैनल कि टीम ने उनकी मांगे नहीं मानी तो हैकरों ने एपिसोड के ऑन एयर होने के कुछ दिन पहले ही वीडियो लीक कर दिये।  हालांकि, इतने लीक्स के बावजूद दर्शकों की तादाद में कमी नहीं आई। इसका दूसरा पहलू ये भी है कि एचबीओ ने ये बात मानी कि वो इस सीरीज के एपिसोड्स लीक होने से नहीं रोक सकते। लेकिन इस बार शायद हैकर्स इस शो के क्लाइमैक्स के साथ अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे। जिसके लिए शो के मेकर्स ने एक मास्टर प्लान बनाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने फैसला किया है कि वे क्लाइमैक्स के अलग-अलग वर्जन शूट करेंगे। कहानी का अंत क्या रहा यह जानने के लिए इसमें काम करने वाले एक्टर्स को भी शो के टेलिकास्ट होने तक का इंतजार करना होगा। अगर सेट की कोई तस्वीर या वीडियो लीक हो भी गई तो इस बात की गारंटी नहीं वह विश्वसनीय ही हो।

#Game of Thrones
Advertisment
Latest Stories