Advertisment

क्या "KGF चैप्टर 2" हिंदी दर्शकों के लिए ''RRR" और "पुष्पा चैप्टर 1" के बाद दक्षिण की तीसरी सफल हैट्रिक फिल्म बनेगी?

New Update
क्या "KGF चैप्टर 2" हिंदी दर्शकों के लिए ''RRR" और "पुष्पा चैप्टर 1" के बाद दक्षिण की तीसरी सफल हैट्रिक फिल्म बनेगी?

-शरद राय

दक्षिण भारत से आई  हिंदी मे ड़ब होकर प्रदर्शित हुई फिल्में इनदिनों हिंदी दर्शकों के लिए उत्सुकता की विषय बन गयी हैं। बॉलीवुड के सितारे तक इनदिनों हम फिल्म पत्रकारों से पूछते हैं कि क्या साउथ  की यह डब फिल्म (KGF चैप्टर 2) भी धमाका करने वाली है?  क्या यह फिल्म उतनी ही कामयाब होगी जितनी 'RRR' हुई है या उससे पहले आयी 'पुष्पा चैप्टर 1' ने किया है? सचमुच यह एक ऐसा सवाल है जिसने बॉलीवुड निर्माताओं और सितारों के माथे पर सिकन ला दिया है। और, दूसरी तरफ एक वर्ग ऐसा भी है जो मान  रहा है कि चलो थियेटरों पर दर्शक तो लौटने शुरू हुए।दक्षिण की फिल्मों का हिंदी बेल्ट में आना एक शुभ संकेत है। यश स्टारर फिल्म 'KGF चैप्टर 2' के लिए दर्शकों की उत्सुकता और थियेटरों पर एडवांस बुकिंग संकेत दे रहा है कि यह फिल्म टॉकीजों के दुबारा खुलने के बाद साउथ की कामयाब फिल्मों की हैट्रिक बनाएगी।

publive-image

नहीं यकीन, तो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन देख लीजिए। पिछले दिनों आयी 'बाहुबली' निर्देशक राजा मौली की फिल्म 'RRR' (आर आर आर) ने 1000 करोड़ कामाई करने की जश्न- पार्टी मुम्बई में करके सबको हैरान कर दिया है। उससे पहले अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-पार्ट 1' ने भी धमाकेदार बिजनेस किया है। ये दोनों फिल्में 200 करोड़ क्लब में  शामिल हो चुकी हैं। हालांकि हमने जैसा पिछले अंक में बताया था कि RRR को हौवा बनाया गया है।फिल्म के 5 भाषाओं का कलेक्शन 1000 करोड़ है।हिंदी में डब इस फ़िल्म की कामाई 'द कश्मीर फाइल्स' के समांतर ही है।दोनो फिल्मों ने 2 हफ्ते में 200 करोड़ का बिजनेस दिया है। लेकिन, यह भी सच है कि डब फिल्में 'RRR' या फिर 'पुष्पा'  ने भी तो वही क्लब हासिल किया है जो हिंदी की एक विवादित- कंट्रोवर्सियल फिल्म ने कलेक्शन दिया है।निश्चित रूप से दूसरी कोई बॉलीवुडिया फिल्म इनकी बराबरी पर चल सकने वाली शायद ही हो पाती। मजे की बात है कि हिंदी डब फिल्मों का क्रेजी दर्शक RRR और KGF का पूरा मतलब तक नहीं समझ पाता।  उसे इतना ही पता होता है कि 'आर आर आर' को 'बाहुबली' बनाने वाले ने बनाया है और 'के जी एफ' - जो पहले आयी थी हिट फिल्म थी!

publive-image

सीधे शब्दों में कहें तो 'KGF चैप्टर2' ने रिलीज से पहले ही उसके प्रति दर्शकों की उत्सुकता को देख सलमान खान तक को हिलाया है। 'पुष्पा चैप्टर 1' और 'RRR' साउथ की हिंदी में डब फिल्में थी और अब 'KGF चैप्टर 2' भी डब फ़िल्म ही है जो हिंदी दर्शकों में  ऑनलाइन सर्च की लम्बी फेहरिश्त खडी कर रखी है। देखनेवाली बात होगी कि क्या यह फिल्म साउथ की डब फ़िल्मों की तीसरी हैट्रिक बना पायेगी?

publive-image

Advertisment
Latest Stories