किसके नाम बना रह सकेगा सुपरहिट का खिताब: 'लाल सिंह चड्ढा' बनाम 'रक्षा बंधन' या आमिर बनाम अक्षय? By Sharad Rai 09 Aug 2022 | एडिट 09 Aug 2022 06:02 IST in गपशप New Update Follow Us शेयर शुरुवाती रेस में दोनो सितारों के फिल्मों की कलेक्शन रिपोर्ट में जबरदस्त कम्पटीशन की खबर है. आमिर और करीना के चाहने वालों की अपनी स्टाइल है तो अक्षय और भूमि पेडनेकर की पसंदगी के दर्शक अलग हैं.संयोग से यह सप्ताह आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने और छुट्टियों के मूड का भी है. लिहाजा इस सप्ताह की दोनो फिल्मों को उनके निर्माता हिट ही घोषित करनेवाले हैं.असली संकेत मिल पाएगा एक और सप्ताह जाने के बाद.... गौरतलब है कि तबतक उत्सुकता बनी रहेगी- किसके नाम के साथ बना रह सकेगा सुपरहिट का खिताब? इस सप्ताह की रिलीज फिल्मों के बीच मुख्य टकराव 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के बीच ही नहीं है बल्कि टकराव दो वैल्युओं और दो स्टार पत्नियों (आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना) के बीच की शुरुवाती प्लानिंग में की गई उनकी मेहनत को लेकर भी है जिन्होंने कोरोना पूर्व इन फिल्मों की पूरी योजना का प्रारूप तैयार किया था. "लाल सिंह चड्ढा" एक अमेरिकन फिल्म का हिंदी अडॉप्टेशन है.सन 1994 में आई फिल्म "फारेस्ट गंप" (टॉम हैंक्स स्टारर- जो विंस्टन ग्रूमस के नावेल सीरीज पर आधारित है) पर हिंदी में अतुल कुलकरणी ने अडाप्टगिरी (बदलाव) किया है. बाद में उस विषय पर फिल्म बनाने के लिए आमिर खान ने उस फिल्म का निर्माण-अधिकार खरीद लिया. अतुल कुलकर्णी ने अंग्रेजी फिल्म के लेखक एरिक रोथ से लेखन सपोर्ट लिया. बड़ी निर्माता कम्पनी वायकॉम18 के साथ मिलकर हिंदी में 'लाल सिंह चड्ढा' को बनाने की पूरी ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लिया आमिर की पत्नी (अब अलग हो चुकी) किरण राव ने, अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शन के साथ. 'रक्षा बंधन' की कहानी का भी किस्सा ऐसा ही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म पर आरोप लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पाकिस्तानी फिल्म 'लोड वेडिंग' (फरहाद मुस्तफा स्टारर) से नकल करके बनाई गई है. पर वस्तुतः इस पाकिस्तानी फिल्म की कहानी भी एक भारतीय फिल्म 'कथी कांता राव' की ही कॉपी है. यानी- ''रक्षा बंधन" भी ओरिजिनल कथानक की फिल्म नही है, सिर्फ यही कह सकते हैं कि इस फिल्म की कहानी विदेशी फिल्म से नही ली गयी है बल्कि भारत मे बनी फिल्म से लेकर ही गूंथी गई है. फिल्म के लेखक हैं- हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लो. "रक्षा बंधन" को बनाने में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की मेहनत जुड़ी हुई है उनके बैनर 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के साथ. खास बात यह है कि फिल्म रक्षाबंधन त्योहार के दिन रिलीज है. कहानी पर अब चर्चा करने की ज़रूरत नही है क्योंकि फिल्म दर्शकों के सामने है. हां, यह बता सकते हैं कि दोनो फिल्मों की कहानी का अल्टरेशन इतनी बार हुआ है कि न तो आमिर खान की फिल्म में टॉम हैंक्स की भूमिका रह पायी है और न ही अक्षय कुमार की फिल्म में फरहाद मुस्तफा का वजूद रह पाया है. 'लाल सिंह चड्ढा' में तीन अलग अलग लोगों की कहानी है जिसमे आमिर लाल सिंह चड्ढा बनने के लिए अपना 20 पाउंड वजन कम किए हैं पगड़ी धारण करके ज्यादातर दृश्य किए हैं लेकिन कॉमेडी करने में विफल रहे हैं, ऐसा देखने वालों का मानना है.आमिर के साथ हीरोइन हैं करीना कपूर. अक्षय कुमार "रक्षा बंधन" की कहानी में चार बहनों के भैया हैं जो उनकी शादी की जुगाड़ लगाने में अपनी प्रेम कहानी से दूर हो जाते हैं. फिल्म में उनकी हीरोइन हैं भूमि पेडनेकर. जब फिल्में शुरू हुई थी दोनो स्टारों की बीवियां किरण राव और ट्विंकल खन्ना बड़े उत्साह से इन फिल्मों की डिजाइन की थी. कोरोना के चलते लेट होती गयी ये फिल्में समय पर रिलीज नही हो पाई थी...अब जब फिल्में रिलीज हो रही हैं बहुत कुछ बदला हुआ है. प्रचार का अंदाज बदला हुआ दिखा है. कहीं आमिर ट्रोल हुए हैं और बायकॉट की तलवार का सामना किये हैं तो कहीं अक्षय कुमार को 'पृथ्वीराज' और उनकी दूसरी फ्लॉप की नाकामी दिखाई गयी है.लेकिन इस प्रचार में एक बात साफ दिखाई दे गई है कि 'दर्शक हैं जो सब जानते हैं.' इस सप्ताह की रिलीज दोनो फिल्मों का प्रदर्शन दर्शकों की अदालत (थियएटर) में शुरू है जिसका सही फैसला दूसरे सप्ताहांत यानी अगले सप्ताह में ही पता चल पाएगा कि किसको मिलेगा सुपरहिट का खिताब! दोनो को कामयाबी से नवाजा जाएगा, किसी एक को, या किसी को भी नही? #Akshay #raksha bandhan #lal singh chaddha #Aamir #Lal Singh Chaddha vs Raksha Bandhan #Aamir vs Akshay हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article