Advertisment

वैलेंटाइन्स वीक पे प्यार का इकरार!

New Update
वैलेंटाइन्स वीक पे प्यार का इकरार!

इस वैलेंटाइन्स सीजन में प्यार का रंग सिर्फ फिज़ा में ही घुला हुआ नहीं है, बल्कि आॅन एयर भी छाया हुआ है। एण्डटीवी के शोज ‘और भई क्या चल रहा है?’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में प्यार की इसी रंगत से सराबोर कुछ इश्क वाले खास पलों को प्रस्तुत किया जा रहा है।

publive-image

‘और भई क्या चल रहा है’ की सकीना मिर्जा (अकांशा शर्मा) ने कहा, “एक चोटी चोर महिलाओं की चोटी उस समय काटती नजर आयेगी, जब वे सो रही होती हैं। शांति (फरहाना फातेमा) और सकीना (अकांशा शर्मा) भी उस चोटी चोर का शिकार बन चुकी हैं। हालांकि, असली ट्विस्ट तब आता है, जब पारो (सिमरन अवस्थी) शांति और सकीना को बताती है कि बाल कटने के बावजूद उसका पति उससे प्यार करता है। शांति और सकीना दोनों ही अपने पतियों के साथ रोमांटिक होने और वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिये अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन मिश्रा और मिर्जा अपनी बीवियों के नये लुक से निराश हैं। इससे शांति और सकीना उदास हो जाती है। क्या मिश्रा और मिर्जा को अपनी गलती का अहसास होगा और वे इस प्यार के दिन उन्हें स्पेशल महसूस करायेंगे?”

publive-image

‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू (योगेश त्रिपाठी) ने कहा, “वैलेंटाइन्स वीक में काॅमेडी और रोमांस का एक मजेदार मेल देखने को मिलेगा। बेनी और हप्पू को पता चलता है कि यदि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को चोट लग जाती है, तो उन्हें पैसे दिये जायेंगे। यह जानने के बाद वे हप्पू को पिटवाने और पैसे पाने के लिये नकली गुंडों को बुलाने की योजना बनाते हैं। लेकिन उनकी योजना पर उस समय पानी फिर जाता है, जब कमिश्नर उन्हें बताता है कि पुलिस स्टेशन का एक अधिकारी यह जांच करने के लिये आयेगा कि सचमुच पिटाई हुई है या नहीं। इससे हप्पू और उसका परिवार बड़ी मुश्किल में फंस जाता है। हालांकि, इन सारी गड़बड़ के बीच,हप्पू राजेश (कामना पाठक) के लिये फूल लेकर आता है और उसे एवं पूरे परिवार को सपोर्ट करने के लिये उसका शुक्रिया अदा करता है।

publive-image

‘भाबीजी घर पर हैं’ के तिवारी (रोहिताश्व गौड़) इस रोमांटिक मौसम में शायर बन गये हैं। वह कहते हैं, “असली जिंदगी में मुझे शायरियां लिखना पसंद है, लेकिन आगामी कहानी में तिवारी का मेरा किरदार अपनी शायरी से अनीता (नेहा पेंडसे) का दिल जीतने में नाकामयाब रहता है। अनीता कहती है कि अच्छी शायरी लिखने के लिये इंसान की जिंदगी में दर्द का होना बेहद जरूरी है। यह सुनने के बाद, तिवारी ट्ल्लिू और मलखान को पैसे देकर उसका अपमान करने के लिये कहता है, ताकि वह दर्द को महसूस कर सके। इसके बाद वह शायरी लिखने के लिये समुद्र के किनारे जाता है। इस बार, अनीता को उसकी शायरी इतनी पसंद आती है कि वह इसे एक पब्लिशर को देने का फैसला करती है। इस बीच, विभूति को यह देखकर जलन होती है कि अनीता तिवारी पर इतना ध्यान दे रही है। अब, वह भी एक शायरी लिखने की कोशिश करता है। इस सारी काॅमेडी के बीच, तिवारी और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) के बीच एक बेहद प्यारा और रोमांटिक सीन देखने को मिलेगा।”

वैलेंटाइन स्पेशल एपिसोड्स देखिये ‘और भई क्या चल रहा है?’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9ः30 बजे से रात 10ः30 बजे तक, सिर्फ एण्डटीवी पर

Advertisment
Latest Stories