दीपिका पादुकोण स्टारर अमेज़न ऑरिजिनल मूवी 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जो इंसानी रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों को उजागर करने वाली फ़िल्म है By Mayapuri Desk 20 Jan 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर 11 फ़रवरी, 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में फ़िल्म 'गहराइयां' का वर्ल्ड प्रीमियर होगा अमेज़न प्राइम एकदम नई और एक्सक्लूसिव फ़िल्मों, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी एवं अमेज़न ऑरिजिनल की असीमित स्ट्रीमिंग के साथ-साथ अमेज़न प्राइम म्यूज़िक के जरिए विज्ञापन के बिना संगीत सुनने का अनुभव, भारत में विभिन्न प्रकार के उत्पादों के सबसे बड़े कलेक्शन से खरीदारी पर मुफ़्त व तेज़ डिलीवरी, टॉप डील्स की शुरुआत से पहले एक्सेस की सुविधा, प्राइम रीडिंग के साथ कभी भी व कहीं भी पढ़ने की सुविधा, तथा प्राइम गेमिंग के साथ मोबाइल गेमिंग कंटेंट जैसे पैसा-वसूल प्रस्ताव देता है। ग्राहकों के लिए ये सभी सुविधाएं सिर्फ 1499 सालाना की सदस्यता शुल्क पर उपलब्ध हैं। ग्राहक प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन को सब्स्क्राइब करके 'गहराइयां' फ़िल्म का आनंद ले सकते हैं। प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन केवल एक यूजर के लिए सिर्फ मोबाइल पर उपलब्ध प्लान है, जो फिलहाल एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अमेज़न ऑरिजिनल फ़िल्म, 'गहराइयां' का बेहद रोमांचक वह दिलचस्प ट्रेलर रिलीज़ किया, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार है। बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक, शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'गहराइयां' एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के ज़माने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं, तथा उन्मुक्त होकर अपनी मर्ज़ी से ज़िंदगी बिताने की इच्छा को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। फ़िल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे, साथ ही धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं। जौस्का फ़िल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फ़रवरी, 2022 को होगा, तथा भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों के दर्शक अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस फ़िल्म का आनंद ले सकेंगे। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए, दीपिका पादुकोण ने कहा: 'गहराइयां में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है, और निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है। मुझे इस तरह के मज़ेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूँ। सभी किरदारों का संघर्ष और उनका सफ़र एकदम असली, स्वाभाविक और आम लोगों के जीवन से जुड़ा है। हमने दर्शकों को एक ऐसे सफ़र पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है। उन्होंने फ़िल्म 'गहराइयां' के माध्यम से एक बार फिर से एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो सभी को पसंद आएगी। इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूँ कि, अमेज़न प्राइम वीडियो के माध्यम से यह फ़िल्म दुनिया भर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।” सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे तो ऐसा लग रहा है, मानो मैं अपने घर वापस आ गया हूँ। एक अभिनेता के रूप में, मैंने अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ अपने सफ़र की शुरुआत की थी। अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर 'गहराइयां' का वर्ल्ड प्रीमियर होगा, और इस फ़िल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है! मुझे लगता है कि हम सभी में मेरे किरदार, ज़ाइन की थोड़ी-बहुत खूबियां मौजूद हैं। उसकी दिली तमन्ना, उसके अरमान, अपने सपनों को पूरा करने की लगन और मुश्किल चुनौतियों से जूझना और उसका सामना करना जैसी बातें कहीं-न-कहीं हम सभी की ज़िंदगी से जुड़ी हुई हैं। 'गहराइयां' फ़िल्म हम सभी के दिल के बेहद करीब है, और मैं बेहद उत्साहित हूँ कि यह फ़िल्म भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।” अनन्या पांडे ने कहा,“मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह थी कि, मुझे 'गहराइयां' के बेहतरीन कास्ट एवं क्रू के साथ काम करने का मौका मिला और मैं चाहती थी कि इश्क शूटिंग कभी खत्म नहीं हो! 'गहराइयां' की कहानी में सच्चाई की झलक दिखाई देती है; इस फ़िल्म में इंसान के आपसी रिश्ते की उलझनों के साथ-साथ किसी से प्यार करने पर दिल में होने वाली रोमांचक अनुभूति, अपने वजूद की तलाश करने और अपनी राह ढूंढने जैसी बातों को भी बखूबी दिखाया गया है। टिया मेरे पसंदीदा किरदारों में से एक है, और शकुन ने जिस तरह से हर किरदार के हाव-भाव को पर्दे पर प्रस्तुत किया है और अपने अनोखे अंदाज़ में हम में से हर एक कलाकार के सबसे बेहतर प्रदर्शन को सामने लाया है, वह बेमिसाल है। मुझे बहुत खुशी है कि देश और दुनिया भर के दर्शक अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस फ़िल्म का आनंद ले सकते हैं। अब मुझे दर्शकों की प्रतिक्रियाओं और इसकी कहानी के बारे में लोगों के बीच होने वाली चर्चा का बेसब्री से इंतज़ार है!” धैर्य करवा ने कहा: 'हर अभिनेता अपने अभिनय के जरिए ज़्यादा-से-ज़्यादा दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता है। मुझे खुशी है कि 'गहराइयां' अमेज़न प्राइम वीडियो पर पूरी दुनिया में रिलीज़ हो रही है, जिसके जरिए यह फ़िल्म दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी। अव्वल दर्जे के कलाकारों और रचनाकारों के साथ काम करने के अनुभव को जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगा। अब मुझे इस फ़िल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।” फ़िल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर यहां देखें: संक्षिप्त विवरण: 30 साल की अलीशा खन्ना के दिल में बहुत से अरमान हैं, और उसे एहसास होता है कि वह ज़िंदगी के चौराहे पर खड़ी है। उसका 6 सालों का लंबा रिश्ता अब नीरस हो गया है और ऐसा लगने लगा है मानो करियर की वजह से जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। लेकिन जब वह खुद को समझा लेती है कि इस हालात को बदला नहीं जा सकता, तभी उसकी चचेरी बहन, टिया और उसके मंगेतर, ज़ाइन अलीशा की ज़िंदगी में दख़ल देते हैं, जिसके साथ परेशानियों से भरा उसका अतीत और इस बंधन से आज़ाद होने की इच्छा जुड़ी हुई है। इस कहानी में अलीशा और ज़ाइन के सफर को दिखाया गया है, जिसमें वे अपने अतीत से बचने के लिए जिस रास्ते पर चलते हैं, उसमें हर कदम पर बीते दिनों की यादों से उनका सामना होता है। 'गहराइयां' भी अब प्राइम वीडियो कैटलॉग में उपलब्ध हज़ारों टीवी शो एवं फ़िल्मों की सूची में शामिल होगा, जिन्हें दर्शक लगातार देखने का आनंद ले सकते हैं। इसके अंतर्गत शेरशाह, गुलाबो सिताबो, शकुंतला देवी, कुली नंबर 1, दुर्गामती, छलांग, सोरारई पोटरु, वी, सीयू सून, निशब्दम, हलाल लव स्टोरी, मिडिल क्लास मेलोडीज़, मारा, भीमासेना नालामहाराजा, माने नंबर 13, पेंगुइन, लॉ, सूफीयम सुजातायम, पोनमगल वंधल, और फ्रेंच बिरयानी जैसी ढेरों भारतीय फिल्में शामिल हैं। भारत के नंबर-एक एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन पर बंदिश बैंडिट्स, तांडव, ब्रीद: इनटू द शैडोज़, पाताल लोक, द फॉरगॉटन आर्मी - आजादी के लिए, फोर मोर शॉट्स प्लीज- सीज़न-1 और 2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर सीज़न-1 और 2, इनसाइड एज सीज़न-1 और 2, तथा मेड इन हेवन जैसी भारत में बनी अमेज़न ऑरिजिनल सीरीज़ भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा, बोराट सबसीक्वेंट मूवीफिल्म, द व्हील ऑफ टाइम, टॉम क्लैन्सी की जैक रयान, द बॉयज, हंटर्स, फ्लीबैग, और द मार्वेलस मिसेज मैसेल जैसे पुरस्कार विजेता एवं समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ग्लोबल अमेज़न ऑरिजिनल के साथ दर्शकों को क्वालिटी टाइम बिताने, तथा कभी भी और कहीं भी मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए ढेर सारे विकल्प प्रदान करने के हमारे इरादे को मजबूत बनाते हैं। अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए ये सभी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध हैं। इस सेवा के अंतर्गत हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और बांग्ला भाषा की फ़िल्में भी शामिल हैं। #Deepika Padukone #Siddhant Chaturvedi #Amazon Prime Video #Ananya Panday #Shakun Batra #dhairya karwa #Deepika Padukone film Gehraiyaan #Gehraiyaan #film gehraiyaan #gehraiyaan release on February 11 on Amazon Prime #gehraiyaan to release in Valentines Week #Deepika Padukones gehraiyaan #Gehraiyaan trailer launch #World Premiere on February 11 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article