Advertisment

रसिका दुग्गल ने 'स्पाइक' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की

New Update
रसिका दुग्गल ने 'स्पाइक' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने दमदार कॉन्टेंट और शानदार अभिनय से दर्शक के दिल और ओटीटी पर राज करने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में अपनी आने वाली सीरीज 'स्पाइक' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। दरअसल दूसरे शेड्यूल की शूटिंग रसिका के जन्मदिन यानि 17 जनवरी को शुरू होने वाला था मगर COVID-19 की तीसरी लहर के साथ बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण 'स्पाइक' की टीम ने इसे स्थगित कर दिया।

publive-image

मल्टीटैलेंटेड अभिनेत्री रसिका पांच दिनों तक देवभूमि में रुकी रहेंगी। आने वाली यह सीरीज उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें वो एक वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी।

अपनी भूमिका के लिए नए कौशल सीखने को लेकर रोमांचित रसिका ने 'स्पाइक' की शूटिंग शुरू करने से पहले मुंबई में तीन महीने तक वॉलीबॉल का प्रशिक्षण लिया है। उनके लिए एक और सबसे रोमांचक बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाड़ियों के बीच उनके शेड्यूल की शूटिंग हो रही है। हालांकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है फिर भी दुग्गल और 'स्पाइक' की पूरी टीम शूटिंग के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है।

publive-image

दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होने पर रसिका का कहना है कि 'शूटिंग करने की तारीख कई बार आगे-पीछे हुई , कई बाधाओं और हमारी तारीखों को फिर से संगठित करने के कई प्रयासों के बाद और अपनी पूरी ऊर्जा के साथ हम आखिरकार 'स्पाइक' का दूसरा शेड्यूल शुरू करने में कामयाब रहे है। जैसे-जैसे हम शूटिंग ख़त्म करने के करीब आ रहे है, मैं यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हूँ कि एक कहानी किस प्रकार पुर्णरूप से बनकर समाने आएगी। मैं जब ब्रेक के बाद किसी किरदार में वापस जाती हूं तो हमेशा थोड़ा नर्वस रहती हूं। लेकिन उस घबराहट को समझते हुए और उसके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा कमाल का रहता है| अब देखते है दूसरे शेड्यूल की शूटिंग का अनुभव कैसा रहता है, आखिरकार पहाड़ियां एक अलग तरह का जादू बिखेर देती है।'

आने वाले समय में रसिका दुग्गल को दर्शक 'दिल्ली क्राइम सीजन 2', लॉर्ड कर्जन की हवेली और कुछ ऐसे प्रोजेक्ट में देखेंगे जिसकी घोषणा अभी तक नही की गई है।

Advertisment
Latest Stories