Advertisment

मसहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी को एक साल की सजा

New Update
मसहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी को एक साल की सजा

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि, उनपर 22 लाख रुपए के चेक बाउंस होने का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद अब कोर्ट ने दोषी पाया है और सख्ती बरतते हुए उन्हें एक साल की सजा सुनाई है। इसी के साथ कोर्ट ने उन्हें 2 महीने में रकम चुकाने के आदेश दिए है।

publive-image

आपको बता दे कि, निर्देशक राजकुमार संतोषी को0 राजकोट के अनिलभाई धनराजभाई जेठानी से काफी अच्छे संबंध थे। उन्होनें व्यापार को बड़ा करने के लिए अनिल जेठानी से पैसों का लेन-देन किया था। जिसके चलते साढ़े 22 लाख रुपए के लिए तीन अलग-अलग चेक दिए गए थे। लेकिन, तीनों चेक बाउंस होने हो गए और अनिल जेठानी ने पैसे न लौटाने के चलते उन पर केस कर दिया। इसके बाद राजकुमार संतोषी को कानूनी नोटिस भिजवाया गया लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सेक्शन 138 की धारा के तहत उन पर केस चला।

publive-image

वहीं राजकुमार संतोषी को कोर्ट से ये आदेश भी दिया गया है कि, उन्हें सभी रकम 2 महीने के अंदर चुकानी है और रकम न चुकाने पर 1 साल की सजा और बढ़ जाएगी। इसी के साथ इस मामले पर निर्देशक राजकुमार संतोषी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- मैं सेलिब्रिटी होने का हर्जाना भुगत रहा हूं,क्योंकि हम लोग बहुत आसानी से टारगेट हो जाते है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है, और मुझे आशा है कि न्याय जरूर मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने ये दावा भी किया कि, उन्होंने ने ब्लैंक चेक का दुरुपयोग किया है और जबकि उन्होंने पैसे लौटा दिए हैं और किसी भी प्रकार का लेनदेन बाकी नहीं है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories