Advertisment

रणवीर-दीपिका ही नहीं, ये सेलिब्रिटी भी अपनी शादी में पहन चुके हैं सब्यसाची के आउटफिट

author-image
By Sangya Singh
New Update
रणवीर-दीपिका ही नहीं, ये सेलिब्रिटी भी अपनी शादी में पहन चुके हैं सब्यसाची के आउटफिट

बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अपनी शदी में दोनों ही दूल्हा-दुल्हन के लिबास में बेहद जच रहे थे। दोनों ने ही शादी के बेहद खास मौके पर मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने हुए थे।

publive-image

सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए दूल्हा-दुल्हन के लिबास में दोनों ही बेहद रॉयल लग रहे थे। आपको बता दें, कि दीपिका पादुकोण शादी से पहले ही कई मौकों पर ये बता चुकी हैं, कि वो जब भी शादी करेंगी तो सब्यसाची ब्राइड ही बनना पसंद करेंगी।

publive-image

अपनी शादी में दीपिका ने सिर से पांव तक सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े और ज्वैलरी पहनी थी। शादी की रस्मों से पहले प्रीवेडिंग रस्मों में भी दीपिका सब्यसाची के डिजाइन किए ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिखी थीं।

publive-image

दीपिका वैसे भी अक्सर इवेंट्स, अवॉर्ड फंक्शंस और प्रमोशन के दौरान ब्यसाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स में ही नज़र आती हैं। यहां तक कि शादी में सिर्फ दीपिका ही नहीं, बल्कि रणवीर सिंह ने भी सब्यसाची के आउटफिट पहने हुए थे।

publive-image

सब्यसाची के बारें में बात करें तो इससे पहले भी कई ऐक्ट्रेसेस और सेलिब्रिटीज़ भी अपनी शादी में सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहन चुके हैं। साल 2017 में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी हुई थी। दोनों के ब्राइडल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

publive-image

अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी के लिए सब्यसाची के आउटफिट पहने थे। अपनी शादी की सभी रस्मों में अनुष्का ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े ही पहने थे। सगाई से लेकर, संगीत, रिसेप्शन की पार्टी तक सबके लिए सब्यासाची ने ही कपड़े डिजाइन किए थे।

publive-image

सगाई में अनुष्का ने मैरून रंग की वेलवेट साड़ी पहनी थी। शादी के दौरान अनुष्का पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, अनुष्का का मेहंदी सेरेमनी में सब्यासाची लुक कुछ ऐसा था।

publive-image

बिपासा बसु ने करन सिंह ग्रोवर के साथ शादी रचाई थी। वह परफेक्ट बंगाली दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। बिपाशा की शादी और रिसेप्शन दोनों के लिए डिजाइनर सब्यासाची ही थे।

publive-image

शादी किसी भी रिवाज से हो रही हो, कोंकणी, सिंधी या फिर बंगाली, सब्यासाची की डिजाइन्स में परंपरा के साथ आधुनिकता का जो मिश्रण मिलता है, वह उन्हें बाकी सबसे अलग कर देता है। साथ सब्यसाची के वेडिंग आउटफिट्स दूल्हा-दुल्हन को रॉयल लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

publive-image

वहीं, ऐक्ट्रेस विद्या बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी तो उनकी भी पसंद सब्यासाची ही रहे। विद्या बालन ने सब्यसाची की सुर्ख रेड कलर की साड़ी थी।

publive-image

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने जब कुनाल खेमू के साथ शादी की तो उन्होंने भी अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए सब्यसाची को ही चुना। सोहा अली खान शादी में पिंक लहंगे में बेहद रॉयल ब्राइड लग रही थी। सब्यसाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट में कोई भी दुल्हन सुंदर न लगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

publive-image

ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के साथ कोर्ट मैरिज की। शादी में सागरिका ने फ्लोरल ब्लाउज के साथ लाल रंग की साड़ी पहनी थी। अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए सागरिका ने डस्टेड गोल्डन लहंगा चुना था।

publive-image

एक दूसरे के साथ लंबे अरसे तक रिलेशनशि‍प में रहने वाले के बाद यह कपल पिछले साल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधा था। सागरिका राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और लाल रंग की साड़ी में वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं।

publive-image

इसके अलावा साउथ सेंसेशन समंथा प्रभु ने भी अपनी शादी के लिए इस डिजाइनर को ही चुना। ये बात सबको पता है कि सब्यासाची से अच्छा ब्राइडल लुक कोई और नहीं दे सकता है। गोल्डन सिल्का साड़ी और लाल रंग के एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ वह बहुत ही प्यारी ब्राइड लग रही थीं।

publive-image

आयशा फिल्म में सोनम कपूर के साथ नजर आने वाली ऐक्ट्रेस अमृता पुरी आनंद कारज सेरेमनी में सुनहरे रंग के लहंगे में नजर आई थीं। उन्होंने भी अपने इस खास मौके के लिए सब्यसाची को ही चुना।

Advertisment
Latest Stories