Advertisment

दंगल टीवी का ओरिजिनल शो "शुभ शगुन" 25 अप्रैल से प्रसारित किया जाएगा

New Update
दंगल टीवी का ओरिजिनल शो "शुभ शगुन" 25 अप्रैल से प्रसारित किया जाएगा

प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे, कुंदन सिंह के शो में शहजादा धामी, कृष्णा मुखर्जी, चेतन हंसराज, काजोल श्रीवास्तव सहित कई कलाकार नजर आएंगे दंगल टीवी पर एक और ओरिजिनल और अलग धारावाहिक 'शुभ शगुन' 25 अप्रैल से आ रहा है। स्मिता ठाकरे व राहुल ठाकरे द्वारा निर्मित इस शो की प्रेस कांफ्रेंस हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर रखी गई जहां शुभ (शहज़ादा धामी) और शगुन (कृष्णा मुखर्जी) ने अपनी अपनी फैमिली के सभी सदस्यों का परिचय करवाया। सभी ने शो की कहानी, अपने किरदार के बारे में मीडिया को बताया। शुभ प्ले कर रहे शहजादा धामी ने बताया कि शुभ शगुन शो रिश्तों के बारे में है, इसकी अहमियत के बारे में है। मैंने अपनी बहन को एक बाप की तरह पाला है, उसका पूरा ख्याल रखता हूँ। लाडली बहन के लिए मैं कुछ भी करता हूँ। मैं अपनी बहन से बेइंतेहा प्यार करता हूँ और उसकी हर फरमाइश पूरी करता हूँ। हम सब बहुत एक्साइटेड हैं कि हमारा शो 25 अप्रैल से ऑन एयर होने जा रहा है।

publive-image

वहीं कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि रिश्तों में अच्छे बुरे दोनों समय आते हैं लेकिन मुसीबत के लम्हों में कैसे एक दूसरे को समझाना होता है, हौसला देना होता है। यह बातें आपको हमारे शो में देखने को मिलेंगी। हम अपना सौ प्रतिशत शो को दे रहे हैं और उम्मीद है कि दर्शकों को यह धारावाहिक जरूर पसन्द आएगा। शगुन के माता पिता नहीं हैं मगर फिर भी वह काफी पॉज़िटिव है, दुसरो की मदद करने वाली है। शगुन के भाई युग का रोल कर रहे मोहित जोशी ने कहा कि हम सब यह शो करके खुश हैं और अब इसका प्रसारण टाइम जल्द आ रहा है। मेरी बहन मेरे लिए सबकुछ है, उसने भी मेरे लिए बहुत कुछ किया है। युग के लिए उसकी बहन उसकी मां की तरह है। शुभ की बहन नव्या का किरदार प्ले कर रही काजोल श्रीवास्तव ने बताया कि मेरा भाई मेरे लिए सबकुछ है, बेस्ट फ्रेंड भी। उसके मां बाप नहीं हैं लेकिन उसके भाई ने उसे बेहद लाड प्यार दिया है, उसे पलकों पे बिठा के रखा है, उसके बोलने से पहले उसकी तमाम ख्वाहिश पूरी कर दी जाती है। मैं रियल लाइफ में बहुत सिंपल हूँ जबकि नव्या बेहद ग्लैमरस है। शो में भाई बहन के रिश्ते को बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है।

publive-image

शो की निर्मात्री स्वाति जी ने कहा कि दंगल टीवी के लिए यह हमारा पहला शो है, हम चाहते हैं कि यह शो भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा जाए। हमने मराठी में कई सीरियल्स बनाए हैं हिंदी में कुछ अंतराल के बाद यह शो लेकर आ रहे हैं। शुभ शगुन की स्टोरी हटकर है, इसकी कास्टिंग कमाल की है। मेरी बहन स्मिता ठाकरे भी इस शो की प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं। हमें उम्मीद है कि राहुल प्रोडक्शंस का यह शो लंबे समय तक कामयाबी से चलेगा। प्रोड्यूसर कुंदन सिंह ने बताया कि दंगल टीवी के साथ हमारी एक बेहतर शुरुआत हुई है। चैनल की ओर से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है, पूरी टीम उत्साहित है, शो ऑडियंस के दिलों को छू लेगा। चेतन हंसराज ने बताया कि मेरा किरदार फैंटास्टिक है जिसे प्ले करते हुए मैं एन्जॉय कर रहा हूँ। सभी कलाकार फैमिली की तरह हैं। पहली बार एक घर जमाई का किरदार अदा कर रहा हूँ। चेतन हंसराज की पत्नी कनिका का रोल कर रही पापिया सेन गुप्ता ने बताया कि मैं पॉज़िटिव रोल कर रही हूं, जो मेरे लिए चैलेंजिंग है क्योंकि अक्सर मैंने निगेटिव प्ले किया है और इसकी कहानी बहुत ही ख़ूबसूरत है।

publive-image

सीरियल में बिंदिया का किरदार निभा रही विवाना सिंह ने बताया कि मैं शुभ की चाची हूँ, ऎक्ट्रेस हूँ और मुझे लगता है कि मैं खुद को इंडस्ट्री में दोबारा लांच कर सकती हूं। मेरा किरदार नेगेटिव होने के साथ साथ बबली और फनी भी है।कृष्णा के साथ मेरा टशन रहेगा, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन लाएगा। शगुन की छोटी चाची राधा शिंदे का रोल कर रही स्मिता डोंगरे ने बताया कि शगुन के साथ ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है। राधा डिजिटल इंडिया से जुड़ी हुई है और उसे इंटरनेट रानी कहा जाता है।  अर्चना का रोल कर रही वंदना विठलानी ने बताया कि मैं शगुन और युग की बड़ी मां हूँ। इंटरनेट नहीं जानती पाठ पूजा खूब करती है। अंधविश्वास भी मानती है, आध्यात्मिक भी है। शगुन की चुलबुली बहन अनुष्का का किरदार प्ले कर रही काजल चौहान ने बताया कि मैं शगुन दीदी की बेहद ही चुलबुली बहन हूँ, बिना सोचे कुछ भी बोल जाती हूँ, ऐसा मैं रियल लाइफ में भी करती हूं।  शगुन के छोटे भाई का रोल कर रहे अभितेश द्विवेदी ने बताया कि हर घर मे एक निकम्मा लड़का होता है, यह वैसा ही किरदार है। शगुन के दादाजी का रोल पवन महेंद्रू कर रहे हैं। शगुन के चाचा पिताम्बर शिंदे भी अपने रोल को लेकर उत्साहित हैं।

Advertisment
Latest Stories