बॉलीवुड की वह सुपरहिट फिल्में जो है, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों की Remake By Hasmine saifi 13 Jan 2020 | एडिट 13 Jan 2020 23:00 IST in गपशप New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड में एक से एक सुपरहिट और दर्शकों का दिल जीतने वाली फिल्में आती है। मगर आप यह जानते है कि इनमें से कुछ फिल्में दूसरी भाषा की फिल्मों की Remake होती है। यानि किसी दूसरी भाषा में वह पहले ही बन चुकी होती है। बॉलीवुड में बहुत-सी ऐसी फिल्में हैं जो अन्य भाषाओं तमिल, तेलुगू और अनेक भाषाओं की फिल्मों की Remake है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह रीमेक फिल्में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में साबित होती है। आइए जानें उन फिल्मों के बारे में... 1. कबीर सिंह 2019 में एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म “कबीर सिंह” रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है। मगर यह फिल्म 2017 में आई तेलुगू फिल्म “अर्जुन रेड्डी” की Remake है। 2. सिंबा 2018 में अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म सिंबा एक Remake फिल्म है। इस फिल्म को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। यह एक्शन फिल्म 2015 में आई तेलुगू फिल्म 'Temper' की रीमेक है। 3. बागी 2 2018 में आई टाइगर श्रॉफ फिल्म “बागी 2” एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आई थी। यह फिल्म 2016 में आई बागी की sequel फिल्म है। बागी फिल्म तेलुगू की फिल्म Okka Kshanam की रीमेक है। Okka Kshanam फिल्म के तमिल और कन्नड़ भाषाओं में भी रीमेक बने है। 4. ओके जानू रोमांटिक और ड्रामा फिल्म ओके जानू भी एक रीमेक फिल्म है। यह फिल्म 2017 में आई थी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आए थें। यह फिल्म तमिल की “O Kadhal Kanmani” की रीमेक है। 5. दृश्यम एक्टर अजय देवगन की फिल्म “दृश्यम” भी एक रीमेक फिल्म है। यह फिल्म मलयालम की फिल्म “दृश्यम” की रीमेक है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही भाषाओं में फिल्म का नाम एक ही है। अजय देवगन की “दृश्यम” फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और मलयालम भाषा की फिल्म “दृश्यम” 2013 में रिलीज हुई थी। 6. सिंघम “सिंघम” बॉलीवुड की पॉपुलर एक्शन फिल्म है। फिल्म में एक्शन हीरो अजय देवगन अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म 2011 में आई थी और सुपरहिट रही थी। इसके बाद फिल्म सीक्वल “सिंघम 2” (Singham Returns) आया। लेकिन सिंघम फिल्म तमिल की फिल्म “Singam” की रीमेक है। 7. फोर्स जॉन अब्राहम की 2011 में आई फिल्म फोर्स एक सुपरहिट फिल्म थी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। यह 2003 में आई तमिल फिल्म Kaakha Kaakha की रीमेक फिल्म है। बॉलीवुड में दर्शकों द्वारा इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि 2016 में इस फिल्म का सीक्वल भी बना। 8. बॉडीगार्ड एक्टर सलमान खान बॉडीगार्ड फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन और लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर और हैजल कीच और अभिनेता सलमान खान नजर आए थें। यह फिल्म भी मलयालम भाषा की फिल्म बॉडीगार्ड की रीमेक थी। दोनों भाषाओं में फिल्म का नाम सेम है। 9. वांटेड डायरेक्टर प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्ट की गई सलमान खान की एक्शन फिल्म वांटेड तेलुगू की Pokiri फिल्म की remake है। इस रीमेक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। इस फिल्म के तमिल, बंगाली और कन्नड़ भाषाओं में भी रीमेक फिल्में बनी है। 10. बिल्लू फिल्म बिल्लू मलयालम फिल्म Kadha Parayumbol की रीमेक है। Kadha Parayumbol फिल्म 2007 में आई थी। 2009 में बॉलीवुड में भी इस फिल्म को “बिल्लू बार्बर” के नाम से बनाया गया। इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और इरफान खान और अभिनेत्री लरा दत्ता नजर आए थें। 11. ग़जनी 2008 में आई एक्टर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म “ग़जनी” 2005 में तमिल की “ग़जनी” फिल्म की रीमेक है। फिल्म “ग़जनी” में आमिर ने अपनी एक्टिंग के जरिये लोगों का दिल जीता और फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर धमाल मचाया था। तमिल और हिंदी सिनेमा में फिल्म का नाम एक ही है ग़जनी। 12. भूल भुलैया हॉरर और कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों में से है। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा और एक्ट्रेस विद्या बालन और अमीषा पटेल नजर आए थें। यह फिल्म 1993 में आई मलयालम फिल्म “Manichithrathazhu” की रीमेक फिल्म है। 13. गरम मसाला एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म “गरम मसाला” एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अक्षय और जॉन दोनों की एक्टिंग कमाल की थी। फिल्म “गरम मसाला” मलयालम की फिल्म “Boeing Boeing” की रीमेक है। इस फिल्म का कन्नड़ और तेलुगू भाषा में भी रीमेक बनाया गया है। 14. क्यों की 2005 में आई अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री रिमी सेन, करीना कपूर की फिल्म “क्यों की” भी एक रीमेक फिल्म थी। फिल्म की स्टारो 1986 में आई मलयालम फिल्म “Thalavattam” की स्टोरी पर आधारित थी। 15. रन एक्टर अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म “रन” 2005 में आई थी। यह एक कॉमेडी और ड्रामा फिल्म रही थी। यह फिल्म भी तमिल की फिल्म “रन” की रीमेक थी। तमिल भाषा में भी इस फिल्म का नाम रन ही है। 16. हलचल कॉमेडी से भरपूर फिल्म हलचल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्ट की गई थी। इस फिल्म में अनेकों फिल्मी सितारें नजर आए थें। फिल्म को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। यह फिल्म 1993 में आई मलयालम फिल्म “Godfather” की रीमेक थी। 17. साथिया 2002 में आई एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय की फिल्म साथिया एक रोमांटिक फिल्म थी। इस फिल्म के गानों को ए आर रहमान द्वारा कॉपोज किया गया था। यह फिल्म एक सुपरहिट फिल्म थी। यह फिल्म तमिल की फिल्म “Alai Payuthey” की रीमेक थी। 18. रहना है तेरे दिल में लव स्टोरी पर आधारित फिल्म “रहना है तेरे दिल” में 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर आर माधवन, सैफ अली खान और एक्ट्रेस दिया मिर्जा लीड रोल में नजर आए थें। यह फिल्म भी तमिल की फिल्म Minnale की रीमेक फिल्म थी। 19. नायक एक्टर अनिल कपूर की “नायक” एक जबरदस्त फिल्म है। फिल्म की कहानी राजनीति से जुड़ी हुई है। फिल्म में अनिल कपूर एक पत्रकार और राजनेता का रोल निभाते हुए नजर आए है। फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अभिनेता अमरीश पुरी जैसे बड़े कलाकार नजर आए है। यह फिल्म भी 1999 में आई फिल्म “” की रीमेक है। 20. हेरा फेरी बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्म “हेरा फेरी” है। लेकिन यह फिल्म भी 1986 में आई तमिल की फिल्म “Ramji Rao Speaking” की रीमेक फिल्म है। बॉलीवुड में भी तमिल की इस फिल्म के रीमेक को बेहद पसंद किया गया है। इसी के चलते 2006 में फिल्म हेरा फेरी का सीक्वल भी बना। इस फिल्म के रीमेक को भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया। अब खबर यह है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट बहुत जल्द ही रिलीज होगा। 21. सूर्यवंशम लोगों के बीच बेहद ही लोकप्रिय फिल्म “सूर्यवंशम” भी तमिल की फिल्म “ की रीमेक है। तमिल की फिल्म “Suryavamsam को 1997 में रिलीज किया गया था। बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक 1999 में बनाया गया। इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन डबल रोल नजर आए थें। 22. चाची 420 फिल्म “चाची 420” अभिनेता कमल हासन की बेहद पसंद की जानें वाली कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 1996 में आई फिल्म “” की रीमेक है। 23. विरासत अनिल कपूर की विरासत फिल्म 1992 में आई तमिल फिल्म “Thevar Magan” की रीमेक फिल्म है। इस फिल्म में एक्टर अनिल कपूर और अभिनेत्री तब्बू लीड रोल में नजर आए थें। 24. सादमा दिग्गज़ अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म सादमा रीमेक फिल्म थी। 1982 में आई तमिल की फिल्म Moondran Pirai की रीमेक फिल्म सादमा बनाई गई थी। फिल्म में अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ अभिनेता कमल हासन लीड रोल में नजर आए थें। 25. एक दूजे के लिए 1981 में आई सुपरहिट फिल्म एक दूजे के लिए के लिए 1978 में आई तमिल की फिल्म “Maro Charitra” की रीमेक है। इस फिल्म रीमेक फिल्म ने दर्शकों बखूबी से दिल जीता था। रीमेक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म में अभिनेता कमल हासन और रति अग्निहोत्री लीड रोल में नजर आए थें। आगे पढ़े- अमिताभ बच्चन की समधन और ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा का निधन #remake films #एक दूजे के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article