Advertisment

बर्थडे स्पेशल: सिर्फ 13 फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री से क्यों गायब हो गईं आयशा टाकिया?

author-image
By Sangya Singh
New Update
बर्थडे स्पेशल: सिर्फ 13 फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री से क्यों गायब हो गईं आयशा टाकिया?

टीनेज लव स्टोरी 'टार्जन: द वंडर कार' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। डेब्यू फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड हासिल करने वाली आयशा अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहती है।

11 अप्रैल 1986 को गुजरात में जन्मीं आयशा ने 15 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में एंट्री कर ली थी। आयशा जहां सबसे पहले कॉम्प्लैन के एक एड में नज़र आईं, वहीं उसके बाद उन्हें फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चुनरी उड़ उड़ जाए' में भी देखा गया। फिलहाल आयशा पिछले काफी वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं।

साल 2009 में आई सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में अपनी स्ट्रांग कमबैक करने वाली आयशा ने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'संडे' में भी लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और इरफ़ान खान जैसे स्टार्स मौजूद थे। हालांकि उस दौरान भी वो ब्रेस्ट इंप्लांट को लेकर भी काफी चर्चा में आई थीं। वहीं, इन 10 सालों में उनके लुक में काफी बदलाव देखने को मिले, जो कि चर्चा के विषय बने रहे।

साल 2009 में महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बेटे फरहान आज़मी से शादी करने के बाद ही उन्होंने फिल्में करना कम कर दिया था। जिसमें साल 2011 में नागेश कुकुनूर की फिल्म 'मोड़' के बाद आयशा ने फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।

फिल्मों से ज्यादा विवादों में रहने वाली आयशा को अपने ससुर और समाजवादी के नेता अबू आजमी द्वारा रेप पर दिए गए बयान को लेकर भी उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा था जिसके बाद वो ट्वीट पर माफी मांगती हुई भी नज़र आईं, उन्होंने लिखा कि 'मैं अपने ससुर के बयान के बारे में पढ़ रही हूं, अगर वह सच है तो उसके लिए मैं और फरहान बेहद लज्जित और शर्मिंदा हैं'।

Advertisment
Latest Stories