Birthday Special: गोविंदा आज भी एक सुपरस्टार होते अगर वो यह पांच गलतियां न करते By Mayapuri Desk 28 May 2022 | एडिट 28 May 2022 04:30 IST in बीते लम्हें New Update Follow Us शेयर यह कहना गलत नहीं होगा कि गोविंदा 90 के दशक में बॉलीवुड का असली सुपरस्टार थे। बहुमुखी अभिनेता सानी से किसी भी तरह की भूमिका निभा सकता है और साथ ही, वह एक डांसिंग चैंपियन भी थे। हीरो नंबर 1, कूल नंबर 1 जैसी फिल्मों में उनकी कॉमिक टाइमिंग को कौन भूल सकता है? फिल्म में गोविंदा का होना ही फिल्म की सफलता की गारंटी थी। लेकिन वो कहते है न अच्छा समय सिर्फ कुछ ही समय के लिए रहता है ऐसा ही गोविंदा के साथ भी हुआ उन्होंने अपनी लाइफ में इतनी गलतियाँ की जिसकी वजह से उन्होंने हमेशा के लिए अपना स्टार्डम खो दिया। आज हम आपको बताते है गोविंदा की वो 5 गलतियां हैं जो शायद अगर गोविंदा नहीं करते तो आज भी वो एक सुपरस्टार होते। सेट पर लेट पहुंचना गोविंदा उन सुपरस्टारों में से एक थे जो सेट पर कभी टाइम पर नहीं पहुंचे। वह अपनी सुविधा के अनुसार सब कुछ करते थे और देर से सेट पर पहुँचते थे। गोविंदा के इसी रवैये से उनके निर्देशक और निर्माता की टीम कभी खुश नहीं होती थी क्योंकि वह उन्हें लंबे समय तक इंतजार कराते थे। फिटनेस को लेकर लापरवाही बॉलीवुड में समय के साथ फिटनेस और शरीर बेहद महत्वपूर्ण हो गया। गोविंदा अपने आप को बदलते समय में चेंज नहीं कर सके और अपनी फिटनेस और शारीरिक की ओर लापरवाह होते गए। डेविड धवन के साथ झगड़ा गोविंदा और डेविड धवन एक सुपर हिट संयोजन था क्योंकि उन्होंने एक साथ बड़ी कईं हिट फिल्मे दी थी। बाद में किसी वजह से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गयी और गोविंदा ने डेविड के साथ फिल्में करना बंद कर दिया। राजनीति के साथ प्रयोग गोविंदा ने 2004 में राजनीति में प्रवेश किया और फिल्मों करना बंद कर दिया। उनका राजनीतिक करियर तो असफल रहा ही साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी उन्होंने अपनी पकड़ खोना शुरू कर दिया। फिल्मों की खराब पसंद और हिट फिल्मों को खारिज करना गोविंदा ने कई बुरी फिल्मों को साईन किया जो फ्लॉप रही और साथ ही उन्होंने गदर, ताल, स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी कई महत्वपूर्ण फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया। यह अधिनियम एक बड़ी गलती थी जिसकी वजह से उहोने अपने करियर को चोट पहुंचाई। #govinda #Coolie No.1 #David Dhawan #Hero No.1 #Spoiled Carrier हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article