रोहित शेट्टी ने जुहू में गार्डन को बचाने के लिए अशोक पंडित और स्थानीय निवासियों की तारीफ़ की By Mayapuri 01 Sep 2022 | एडिट 01 Sep 2022 05:58 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर देश में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से ज़मीन हथियानेवालों की कोई कमी नहीं है. भू-माफ़िया अपने हितों के अलावा कभी किसी की कोई परवाह नहीं करते हैं और फिर चाहे जहां भी हो, हर तरह की ज़मीन पर कब्ज़ा करना उनका मक़सद होता है. मुम्बई भी इससे अछूता नहीं है. मगर हाल ही में मुम्बई के जुहू स्कीम में 13वें गुलमोहर क्रॉस रोड पर स्थित एक गार्डन की ज़मीन को बचाने के लिए स्थानीय निवासियों ने जो जज़्बा दिखाया, वो बहुत ही क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. भू-माफ़िया से सार्वजनिक स्थान को बचाने और एक गार्डन के तौर पर इसके सौंदर्यीकरण के बाद आज शाम को फ़िल्मकार और मुख्य अतिथि रोहित शेट्टी ने उद्यान का उद्घाटन किया. यह वही उद्यान है कि जिसे बिल्डरों के चंगुल से छुड़ाने के लिए जुहू स्कीम के स्थानीय लोगों ने तकरीबन 10 साल लम्बी लड़ाई लड़ी. उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक और सामाजिक कार्यों में हमेशा से आगे रहनेवाले श्री अमित साटम ने इस उद्यान के सौंदर्यीकरण का ज़िम्मा उठाया और इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी की. इस उद्यान के उद्घाटन के बाद देश के सबसे बड़े और सफल फ़िल्ममेकर के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले रोहित शेट्टी ने स्थानीय निवासियों और इस लड़ाई का नेतृत्व करनेवाले अशोक पंडित की प्रशंसा करते हुए कहा, "मुझे इस बात की ख़ुशी है कि आप लोगों ने मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया मगर यह आप लोगों द्वारा लड़ी गयी लड़ाई है जिसे आप लोगों ने मिलकर लड़ा और इसमें जीत हासिल की. इसका श्रेय आप सभी को जाता है, ख़ासकर अशोक पंडित जी और विधायक अमित साटम जी को. जब जनता और राजनीतिज्ञ एक नेक कार्य के लिए साथ आते हैं तो वो मिलकर एक अच्छी मिसाल कायम करते हैं. मुझे इस बात का गर्व है कि मैं जुहू इलाके का निवासी हूं और एक ऐसे इलाके में रहता हूं जहां अमित साटम जी जैसे लीडर, आप जैसे और ख़ासकर अशोक पंडित जी जैसे लोग रहते हैं. मुझे अपने परिवार में शामिल करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया. इस मौके पर उपस्थित फ़िल्मकार अशोक पंडित ने कहा कि ज़मीन हथियाने की फ़िराक में रहनेवाले बिल्डरों से मुक़ाबला करना कोई आसान काम नहीं है. उन्होंने आगे कहा, "हम जुहू स्कीम के ही निवासी फ़िल्मकार रोहित शेट्टी के शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने इस सार्वजनिक उद्यान का उद्घाटन कर यहां पर अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज कराई. अगर आज यह उद्यान बचा है तो इसका पूरा श्रेय यहां के नागरिकों को जाता है जिन्होंने ज़मीन माफिया के खिलाफ़ एक लम्बी लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई का अंजाम एक ख़ूबसूरत गार्डन के रूप में हम सबके सामने है जिसके लिए मैं बीजेपी के विधायक अमित साटम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने इस गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए एक उम्दा पहल की और इसके लिए आर्थिक मदद भी दी. अशोक पंडित ने आगे कहा, स्थानीय निवासियों के लिए यह किसी सपने के पूरा होने जैसा है जिन्होंने रोज़ाना दिन-रात एक करके इस बड़ी सी सार्वजनिक जगह को बचाया. ज़मीन पर कब्ज़ा करनेवालों ने इसे हड़पने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. मुझे इस बात की भी ख़ुशी है कि आज मीडिया ने स्थानीय निवासियों की इस कोशिश को तव्वजो दी और उनके प्रयासों की सराहाना की. यह हर सामान्य नागरिक की जीत है. इस विशेष अवसर पर आर्किटेक्ट पीके दास, बीजेपी कॉर्पोरेटर सुधा सिंह, बीजेपी कॉर्पोरेटर रोहन राठौड़ और भरत शेट्टी, समर्थ दास, नवीना शेट्टी, नीता बाजपेयी, हेमा शंकर, संगीता बाजपेयी जैसी गणमान्य हस्तियां भी मौजूद थीं. #Rohit Shetty #director Rohit Shetty #Ashok Pandit हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article