Advertisment

इंडियाज़ बेस्ट डांसर- सीज़न 2 के 'मां स्पेशल एपिसोड' में अपनी-अपनी मांओं से जुड़ीं खूबसूरत यादें ताजा करेंगे जज मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर

New Update
इंडियाज़ बेस्ट डांसर- सीज़न 2 के 'मां स्पेशल एपिसोड' में अपनी-अपनी मांओं से जुड़ीं खूबसूरत यादें ताजा करेंगे जज मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर- सीजन 2' के आगामी क्रिसमस वीकेंड एपिसोड्स दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित होंगे, क्योंकि इसमें ढेर सारी खुशियां और मस्ती होंगी। जहां एक एपिसोड में नोरा फतेही और गुरु रंधावा नजर आएंगे, वहीं दूसरा एपिसोड सभी मांओं को समर्पित होगा।

इस वीकेंड 'मां स्पेशल एपिसोड' में सभी कंटेस्टेंट्स डांस के जरिए अपनी-अपनी जिंदगियों में अपनी मां की अहमियत बताएंगे। इस खास मौके पर सभी जज यानी कि ईएनटी (एंटरटेनमेंट, न्यूनेस एवं टेक्निक) स्पेशलिस्ट्स-मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर अपनी-अपनी मांओं के साथ बिताई गईं अपनी कुछ खूबसूरत यादें ताजा करेंगे। सभी जज ये भी बताएंगे कि उनकी मांएं उन्हें प्यार से किस नाम से बुलाती हैं।

publive-image

जज गीता कपूर बताती हैं, 'पहले मम्मा मुझे गीतू या बेटा कहकर बुलाती थीं, लेकिन आगे चलकर उन्होंने मुझे मम्मा बुलाना शुरू कर दिया है! मुझे लगता है कि एक समय के बाद मां-बाप और बच्चों के बीच भूमिकाएं बदल जाती हैं। जब मैंने उनका ख्याल रखना शुरू किया, तो वो मुझे मम्मा कहकर बुलाने लगीं।'

publive-image

जज मलाइका अरोड़ा कहती हैं, 'जब मैं बड़ी हो रही थी, तो सभी मुझे मल्लू बुलाते थे और फिर मैं मल्लू से मल्ला बन गई। अब मुझे लगता है कि सब मेरा असली नाम मलाइका भूल चुके हैं। हालांकि मेरी मां हमेशा मुझे बेटा कहकर बुलाती थीं। मैंने उनसे पूछा, 'क्या यह इसलिए है क्योंकि आपका कोई बेटा नहीं है?' तो मेरी मां कहती हैं, 'नहीं, इसलिए क्योंकि तुम हमारी पहली बच्ची हो, इसलिए तुम हमारा बेटा हो।'

publive-image

जज टेरेंस लुइस ने भी अपना निक नेम बताते हुए कहा, 'मेरी मां हमेशा मुझे टेरी बुलाती थीं, जो मुझे पसंद नहीं है। आप मुझे डॉक्टर टी बुला सकते हैं, लेकिन प्लीज़ टेरी मत बुलाइए।'

publive-image

कुल मिलाकर इंडियाज़ बेस्ट डांसर के इस वीकेंड के एपिसोड्स वाकई एक शानदार ट्रीट साबित होंगे! देखिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2, इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Advertisment
Latest Stories