मैंने अपने जीवन में कभी कुछ नहीं जीता लेकिन, आपकी मेहनत कहीं न कहीं जरूर रंग लाती है- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा By Mayapuri Desk 29 Oct 2020 | एडिट 29 Oct 2020 23:00 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए भारत का प्रमुख जीईसी स्टार प्लस जल्द ही सिंगिंग रियलिटी शो 'तारे ज़मीन पर' का प्रसारण करने जा रहा है। 2 नवंबर से शुरू होने वाले इस शो के निर्माताओं ने इस गुरुवार को शो के लॉन्च के लिए एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जहाँ इस शो के मेंटर्स शंकर महादेवन, जोनिता गाँधी, टोनी कक्कड़ के साथ इंडस्ट्री की टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी मौजूद थीं। इस शो की ख़ास बात यह है कि भारतीय टेलीविजन के इतिहास में यह पहला ऐसा शो है जहाँ एक ऐसा मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें हिस्सा लेने वाले यह 20 प्रतियोगी ना जीतेंगे और ना ही हारेंगे। सभी एक साथ मिलकर सिर्फ सीखेंगे। यहाँ बच्चों और उनके माता-पिता पर किसी प्रकार का दबाव नहीं होगा। सभी प्रतियोगी अपनी परफॉर्मेंस देंगे और खुद से मुकाबला करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने निजी जीवन, अपने बचपन और एक माँ होने के नाते दर्शकों को पेरेंटिंग से जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताई। बॉलीवुड एक्टर, एक माँ, एक होममेकर, एक अन्थ्रोप्रीनियर,और एक फिटनेस आइकॉन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इस मंच पर कई अहम बातें बताते हुए कहा,'हम बच्चों को जन्म दे देते हैं तो हम सोचते हैं कि हमारा उनपर पूरा अधिकार है। अधिकार तो बिलकुल है, लेकिन हम उनकी सोच पर अपना फैसला नहीं थोप सकते। हम हमेशा सोचते हैं कि हमारा बच्चा वही करे जो हम चाहते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। बच्चों को उनकी पसंदीदा चीजें करने का हक है। माता-पिता को भी उनकी सोच पर गर्व करना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए। ताकि, बच्चे हंसी खुशी अपने मन का काम कर सकें।' शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने आगे कहा, 'एक अच्छा गुरु बच्चों की नींव मज़बूत बनाने में एक दृढ़ भूमिका अदा करते हैं और यही उन्हें भविष्य में सही दिशा देने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है है। मैंने अपने जीवन में कभी कुछ नहीं जीता लेकिन, आपकी मेहनत कहीं न कहीं जरूर रंग लाती है। मुझे लगता है 'तारे ज़मीन पर' शो टेलीविजन के बेहतरीन शोज़ में से एक साबित होगा और मैं इसमें हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगी बच्चों को शुभकामनाएं देती हूँ।“ ऐसे में इस शो के जरिए दर्शक न सिर्फ बच्चों के संगीत का आनंद लेंगे बल्कि इसे देखने वाले माता-पिता इससे कुछ पेरेंटिंग की टिप्स भी लेंगे। #शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article