Advertisment

नवरात्रि त्योहार में भक्तों को झूमने पर मजबूर करने को तैयार गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का देवी गीत 'चुनरिया सासाराम के'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नवरात्रि त्योहार में भक्तों को झूमने पर मजबूर करने को तैयार गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का देवी गीत 'चुनरिया सासाराम के'

नवरात्रि करीब आते ही देवी के भक्ति गीत डिमांड में आ जाते हैं। सिर्फ भक्त ही नहीं बल्कि हर कोई देवी के भजन गाने और  सुनने लगते है। ऐसे में देवी के भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए, भोजपुरी इंडस्ट्री से नए नए देवी गीत रिलीज होते रहते हैं। इसी कड़ी में श्रद्धालुओं में भक्ति की अलख जगाने के लिए भोजपुरी के विख्यात लोक गायक गोलू गोल्ड अपना नया देवी गीत लेकर आ गए हैं। इसके बोल हैं 'चुनरिया सासाराम’ जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया है। जो रिलीज के साथ ही हर भोजपुरिया दर्शक की जुबान पर चढ़ गया है।

नवरात्रि त्योहार में भक्तों को झूमने पर मजबूर करने को तैयार गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का देवी गीत

'चुनरिया सासाराम' देवी गीत को प्रसिद्ध गायक और कलाकार  गोलू गोल्ड तथा भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग गर्ल तथा करोड़ों दिलों की धड़कन नीलम गिरी पर फिल्माया गया है। दोनों की सोशल मीडिया पर अपनी अपनी जबरदस्त  फैन फॉलोइंग है। जो गानों को कुछ ही समय में मिलियन क्लब में शामिल करा देते हैं। नीलम गिरी सोशल मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। उन्होंने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

नवरात्रि त्योहार में भक्तों को झूमने पर मजबूर करने को तैयार गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का देवी गीत

सिंगर गोलू गोल्ड ने बताया कि 'देवी में उनकी गहरी श्रद्धा है. यही कारण है कि हम हर साल माता के श्रीचरणों में कुछ गीत अर्पित करते हैं। आगे भी हम माता के गाने लाते रहेंगे। साथ ही हम माता रानी से प्रार्थना करते हैं कि वो सभी का कल्‍याण करे।'

बातचीत के दौरान नीलम गिरी ने कहा कि 'माता रानी के गानों में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी महसूस होती है। क्योंकि माता रानी में मेरी गहरी आस्था है। नवरात्रि शुरू होने को है और ऐसे में ये देवी गीत भक्तों में नया उत्साह भर देने वाला है।'

नवरात्रि त्योहार में भक्तों को झूमने पर मजबूर करने को तैयार गोलू गोल्ड और नीलम गिरी का देवी गीत

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ''चुनरिया सासाराम के' में गोलू गोल्ड और नीलम गिरी बहुत ही शानदार लग रहे हैं। दोनों का ये देवी गीत इंडस्ट्री में धमाल मचा रहा है।' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'चुनरिया सासाराम के',  के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत के लेखक अरविंद निषाद, तो वहीं संगीत दिया है एडीआर आनंद ने, गीत का निर्देशन सुमित भारद्वाज ने किया और कोरियोग्राफर हैं गोल्डी जैसवाल व बॉबी जैक्सन। प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी और एडिटिंग की जिम्मेदारी मीत जी ने संभाली है।

सुलेना मजुमदार अरोरा

Advertisment
Latest Stories