कमल हासन पर दर्ज हुई एफआईआर By Muskan Manchanda 14 May 2022 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर दिग्गज अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ 3 जून को रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'पत्थला पत्थाला' रिलीज़ हुआ था, जिसे कमल हासन ने खुद लिखा है और अपनी आवाज दी है। इस गाने को लेकर कमल हासन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक कमल हासन के खिलाफ चेन्नई में पुलिस आयुक्त कार्यालय में यह मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सेल्वम नाम के शिकायतकर्ता ने कहा है कि गाने के कुछ बोल ऐसे हैं जिनमें केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया गया है और इससे लोगों में फूट भी पैदा हो रही है। जिन बोलों पर विवाद हुआ वो हैं- ‘गज्जनाले कासिले कल्लालैयुम कासिले कैचल जोरम नेरैया वरुधु थिल्ललंगाडी थिल्लाले ओन्ड्रियाथिन थापले ओन्नियुम इल्ला इप्पले सावी इपो थिरुदन कैला थिल्लंगाडी थिल्लाले’। साथ ही शिकायतकरता ये भी कहा है कि शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने पर फिल्म की रोक की मांग की जाएगी। इस गाने के बारे में बात करे तो,'पत्थला पत्थाला’ गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. 11 मई को रिलीज़ हुए इस गाने को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म 'विक्रम' सिनेमाघरों में कई भाषाओं मे रिलीज की जाएगी, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। #Kamal Haasan #FIR registered against Kamal Haasan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article