Advertisment

डेटा चोरी से घबराई दुनिया... बॉलीवुड में CDR स्कैम !

author-image
By Sharad Rai
New Update
डेटा चोरी से घबराई दुनिया...  बॉलीवुड में CDR स्कैम !

फेसबुक पर डेटा चोरी के लिए फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने दुनिया से माफी मांगी है। कैम्ब्रीज एनॉलिटिका एजेंसी का कनेक्शन अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए 2016 में हुए चुनाव से कितना सम्बन्ध रखता था, ये सब सुधार की बातों में शामिल हो चुका है। बेशक भारत में होने जा रहे आगामी चुनावों के लिए फेसबुक और सोशल मीडिया को सख्त किया जा रहा है। लेकिन, बॉलीवुड में होते रहे CDR (काल डिटेल रिकॉर्ड) स्कैम को लेकर क्या कुछ हो रहा है, यह जानकारी देने के लिए बॉलीवुड की ओर से अब तक कोई एजेंसी सामने नहीं आयी है। सब कुछ पुलिस सूत्रों पर ही आधारित है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयशा, जैकी श्रॉफ, कंगना रनोट, रितिक रोशन का नाम काल डिटेल रिकॉर्ड की चोरी और खरीदी से जुड़ चुका है। सितारों के वकील रिजवान सिद्दीकी इस सिलसिले में जेल की हवा लेकर जमानत पर हैं और देश की पहली महिला डिटेक्टिव रजनी पंडित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि कुछ सितारे अपने साथी सितारों की ‘कॉल डिटेल’ की चोरी करवाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी की कॉल-डिटेल रिकॉर्ड यानी CDR ने लोगों के कान खड़े कर दिये। उनके वकील पर पुलिस ने पैनी नजर डाली तो मालूम पड़ा जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ भी अपने बिजनेस पार्टनर साहिल खान के कॉल जानने में थी। तहकीकात आगे बढ़ी तो कंगना रनोट और रितिक रोशन का CDR मामला भी फिर से खुल गया। पाठक जानते हैं कि कंगना रनोट और रितिक के बीच लम्बी ‘नेट’-जंग की चर्चा चली है। नवाज के वकील रिज़वान से जब इस सिलसिले में पूछताछ की गई तो मालूम पड़ा रितिक का नम्बर कंगना ने ही दिया था। पुलिस अब बॉलीवुड के दूसरे सितारों की CDR खंगालने में लगी है। आयशा श्रॉफ और साहिल का मामला बिजनस कम अफेयर की चर्चा बनकर सामने आ चुका है। कंगना रनोट के आरोपों का (और खुले चैनल पर इंटरव्यू देने का) जवाब रितिक भी दे चुके हैं। इनके CDR पुराने हैं। अब, समझा जा रहा है कि हो ना हो सलमान-ऐश्वर्य-विवेक ओबेरॉय, करीना कपूर-शाहिद कपूर और शाहिद-प्रियंका चोपड़ा भी कुछ ‘CDR’ पुरानी कतरनों को प्रमाणिक बनाकर सामने ले आएं। बेशक ‘कॉल डेटा’ या ‘फेसबुक डेटा’ का उपयोग चाहे सोशल मीडिया के रूप में हो या किसी अन्य रूप में, यह एक खतरनाक रूप में सामने आ चुका है। फेसबुक ने ‘टूल्स’ और नये ‘ऐप’ के जरिये इस चोरी पर नियंत्रण की गुहार की है। सवाल है क्या इससे बॉलीवुड में CDR स्कैम रूक पाएगा ?

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories