12th Fail Day 1 Box Office Collection: Vikrant Massey की फिल्म 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर किया बेहतरीन प्रदर्शन By Asna Zaidi 28 Oct 2023 in बॉक्स ऑफ़िस New Update Follow Us शेयर 12th Fail Day 1 Box Office Collection: व्रिकांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) ने 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं. इस बीच अब 12वीं फेल का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका हैं. विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ने किया इतना कलेक्शन (12th Fail Box Office Collection) View this post on Instagram A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey) '12वीं फेल' 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म '12वीं फेल' ने 1 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन करने में कामयाब रही हैं. अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो 12वीं फेल अनुराग पाठक के उपन्यास आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जर्नी पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर मुख्य किरदार में हैं. इसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. फिल्म '12वीं फेल' को लेकर बोले विक्रांत मैसी फिल्म '12वीं फेल' के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, "फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा के बारे में नहीं है, बल्कि फिल्म मुख्य रूप से जीवन को फिर से शुरू करने और उसके संघर्ष के बारे में बात करती है. आम धारणा यह है कि अगर कोई शिक्षाविदों में असफल होता है तो वह जीवन में असफल होगा. मैं इससे सहमत नहीं हूं. हां, शिक्षा बेहतर जीवन का प्रवेश द्वार है लेकिन केवल शैक्षणिक सफलता सफलता नहीं है. यदि आप असफल हो गए हैं तो आप फिर से शुरू कर सकते हैं और फिर भी अपने सपने को हासिल कर सकते हैं''. मूवी का ट्रेलर यहां देखें #anurag pathak 12th fail movie #12th fail vikrant massey #12th fail film review #12th fail movie collection latest update #12th fail collection day 1 #12th fail box office collection #vidhu vinod chopra upcoming movie #12th fail movie release date #12th fail movie trailer #12th fail movie cast हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article