Advertisment

वो मूवीज़ जिनमें Alia bhatt ने मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा

author-image
By Preeti Shukla
New Update
वो मूवीज़ जिनमें Alia bhatt ने मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा

Alia Bhatt :आलिया भट्ट ने हमेशा बॉलीवुड  में अपनी मूवीज से दर्शकों का दिल जीता है. साथ ही अलग-अलग तरह की फिल्मों में  काम करके आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग स्किल का लोहा मनवाया है. क्योंकि आलिया भट्ट का फैमिली बैकग्राउंड ही फ़िल्मी रहा था इसलिए धीरे धीरे आलिया भट्ट का फिल्मों से लगाव बढ़ने लगा था. 'संघर्ष' मूवी में आलिया भट्ट ने एक छोटी बच्ची का रोल किया था. हालांकि उसके बाद 18 वर्ष के बाद उन्होंने करण जौहर की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत फिर से किया. आलिया भट्ट को एक नेपो किड की तरह माना जाता है लेकिन आलिया की अगर एक्टिंग की बात करें तो यह मानना पड़ेगा कि आलिया भट्ट ग्रोथ का यह मुकाम अपने टेलेंट से ही मिला है.

आइये बात करते हैं आलिया भट्ट की कुछ बेहतरीन फिल्मो के बारे में :-

हाईवे (highway)

करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (student of the year) करने के बाद दर्शकों के लिए आलिया भट्ट कुछ नया करने वाली थी. एक छोटे से ब्रेक के बाद आलिया भट्ट एक अलग तरह की मूवी के साथ आई. जिसके बाद सभी लोग उनके दीवाने हो गए. जी हाँ हम आलिया भट्ट की मूवी हाईवे की बात कर रहे है. हाईवे मूवी में आलिया भट्ट के साथ रणदीप हुड्डा (randeep hooda) ने भी बहुत ही बेहतरीन काम किया था. आइये जानते हैं मूवी की कहानी के बारे में 

यह कहानी है एक अमीर बाप की बेटी की. कहानी में सोशल इशू को पुश किया गया. जिसमे अलिया भट्ट के पिता ही उसका रेप करते थे . एक दिन बाद अलिया की शादी होने वाली होती है. लेकिन एक रात पहले ही एक पेट्रोल पंप से उनका अपहरण कर लिया जाता है. कहानी में महाबीर का किरदार रणदीप हुड्डा ने किया है. अवाह्रण उनके द्वारा ही किया जाता है. इस दौरान जब उनको अपहरण करके ले जाते हैं उन्हें एक स्वतंत्रता फील होती है. नहाबिर से वह भी कहती दिखती हैं कि उन्हें वापस घर जाना."

2 स्टेट्स (2 states)

'हाईवे' जैसी मूवी करने के बाद आलिया भट्ट ने चेतन भगत (chetan bhagat) की बुक पर बेस्ड 2 स्टेट्स की. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अर्जुन कपूर (arjun kapoor) ने भी साथ काम किया. आलिया भट्ट ने इस मूवी में एक स्ट्रोंग वीमेन का रोल किया. तमिल गर्ल का रोल आलिया भट्ट ने बेहतरीन ढंग से निभाया. फिल्म एक पंजाबी लड़का (अर्जुन कपूर) और तमिल लड़की (आलिया भट्ट ) से जुड़ी हुई थी. फिल्म में दोनों परिवार  आलिया और अर्जुन के रिश्ते को पसंद नहीं किया. लेकिन अंत में दोनों अपने परिवार को मनवा ही लेते हैं. आलिया भट्ट ने बहुत सिम्पलिसिटी से रोल को निभाया. जिसकी वजह से उनका करैक्टर काफी अट्रैक्टिव लगा. 

उड़ता पंजाब (Udta punjab)

'उड़ता पंजाब' की स्टोरी मुख्या रूप से ड्रग्स पर बेस्ड है.कहानी में करीना कपूर खान, शाहिद कपूर (shahid kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी आलिया भट्ट के साथ काम किया है. कहानी में आलिया भट्ट ने अन्य मूवी की तरह एक मॉडलिंग अंदाज़ में नहीं बल्कि गरीब लड़की के किरदार में दिखीं. कहानी में अलिया भट्ट के खेतों में पाकिस्तान से आया एक ड्रग का पैकेट मिल जाता है. इसके बाद अलिया भट्ट मूवी में हीरोइन का धंदा करने लगती हैं और धीरे धीरे गलत काम करने लगती हैं. 

डिअर ज़िन्दगी (dear zindagi)

आलिया भट्ट ने अपनी अदायगी का परिचय डिअर ज़िन्दगी से भी करवाया. लगातार हिट पे हिट देने के बाद आलिया भट्ट नजर आई शाहरुख़ खान (shahrukh khan) के साथ. मूवी के पोस्टर देखने के बाद सभी लोगो ने अंदाजा लगाया था की अलिया भट्ट, शाहरुख़ खान के साथ  रोमांस करते हुए नजर आयेंगी. लेकिन मूवी में अलिया भट्ट ने ज़िन्दगी से रूठी हुई एक लड़की का रोल निभाया था. कहानी में आलिया भट्ट रिलेशनशिप की कमिटमेंट से डरती हैं और लाइफ को एक प्रक्टिकल अंदाज़ से देखती हैं. वही शाहरुख़ खान कहानी में अलिया भट्ट को एक नया नजरिया दिखाते नजर आते हैं,

राज़ी (raazi)

भारत पाकिस्तान बेस्ड राज़ी में आलिया भट्ट विक्की कौशल (vicky kaushal) के साथ नजर आई थी. कहानी मेंअलिया भट्ट ने एक एजेंट की तरह काम किया था. जो अपने देश के लिए भारत का बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चली गई. कहानी में विक्की कौशल ने एक पाकिस्तानी पुलिस का रोल निभाया है. कहानी में दोनों की शादी की जाती है. विक्की कौशल को पता नहीं होता है कि आलिया भट्ट एक भारतीय एजेंट हैं. यह कहानी एक सच्ची कहानी पर आधारित है. 

गंगूबाई काठियावाड़ी (gangubai kathiawadi)

गंगूबाई काठियावाड़ी संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.  आलिया भट्ट (alia bhatt) ने इस फिल्म से अपनी एक्टिंग से लोगों दीवाना ही बना दिया था. अलिया भट्ट की ये कहानी वीमेन बेस्ड थी. कहानी के शुरू में ही अलिया भट्ट को एक्टिंग के लिए जाना होता है. कहानी में एक किरदार आलिया भट्ट को पैसे के लिए कोठे पर छोड़ आता है. जहां से अलिया भट्ट का निकलना मुश्किल होता है. धीरे-धीरे आलिया भट्ट कोठे को ही अपना घर मानलेती हैं और वहां रह रही औरतों के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करती हैं. 

Advertisment
Latest Stories