Advertisment

Film RRR in Oscar 2023: फिल्म RRR निर्देशक एस एस राजामौली को मिला बड़ा झटका

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Film "RRR" director SS Rajamouli got a big shock

आज के दौर में साउथ की फिल्में लोगों पर एक अलग ही प्रभाव डाल रही हैं. अब अगर राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आर.आर.आर (RRR) की ही बात करें तो एस एस राजामौली के नर्देशन में बनी ये फिल्म देश दुनिया में अलग ही ऊँचाइयाँ छू रही है और फिल्म ने एक अलग ही इतिहास रच दिया है. 

एस एस राजामौली को मिला बड़ा झटका 

एक तरफ राजामौली की फिल्म जहां फैंस को बहुत पसंद आ रही है और कई अवार्ड्स जीतती नज़र आ रही है, वहीं अब फिल्म और फिल्म निर्माताओं को एक बुरी ख़बर भी मिल गई है. दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर 2023 में साउथ की बड़ी फिल्मों में शामिल हो चुकी फिल्म आर.आर.आर को  ऑफिशियल एंट्री नहीं मिली है यानि फिल्म को ऑस्कर अवार्ड 2023 के लिए नहीं चुना गया है, जो फिल्म निर्माताओं को मायूस कर रहा है. 

फिल्मकार राजामौली में तोड़ी चुप्पी 

साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस एस राजामौली ने फिल्म के ऑस्कर में सेलेक्ट न होने पर अपनी छुपी तोड़ी है, हालांकि फिल्म ने कई लोगों को प्रभावित किया है और उनके फैंस को भी फिल्म बहुत पसंद आई है लेकिन शायद फिल्म आर.आर.आर फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया समिति को ज़्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई. वहीं फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने इसपर अपनी बात रखते हुए कहा कि, "ये काफी निराशाजनक है. लेकिन मैं इस बात से भी खुश हूं कि छेल्लो शो को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है क्योंकि वह भी एक भारतीय फिल्म है. ऐसे में मैं ये नहीं जानता की फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया समिति के क्या दिशा निर्देश हैं."  

फिल्म को मिले कई पुरस्कार 

फिल्म आर.आर.आर को दुनियाभर से लोगों  का अलग ही प्यार मिल रहा है. हाल ही में, फिल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया है. साउथ की दिग्गज फिल्मों में अपना नाम शामिल करा चुकी राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की फिल्म आर.आर.आर (RRR) को बीते दिनों  इंटरनेशनल क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में 'बेस्ट विदेशी फिल्म' से सम्मानित किया गया, यही नहीं फिल्म को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट सॉन्ग का ख़िताब भी मिला.    

Advertisment
Latest Stories