Bollywood Stars: नेपो किड के नाम पर ये सितारे हुए हैं बुली By Preeti Shukla 04 Apr 2023 | एडिट 04 Apr 2023 06:50 IST in बॉलीवुड New Update Follow Us शेयर Bollywood Stars: बॉलीवुड पर आए दिन यह आरोप लगता रहता है कि बॉलीवुड में काम कर रहे सितारों के बच्चों के लिए नया मुकाम बनाना आउटसाइडरस के मुकाबले मुश्किल नहीं होता है।आपको बता दे कि इस मामले में ज्यादा तेजी तब देखने को मिली थी जब सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला सामने आया था। उसके बाद उनके चाहने वालों का गुस्सा देखने को मिला था , जिसके चलते कई सेलिब्रिटिस के बच्चों को ऑनलाइन बुली का सामना करना पड़ा था. कंगना रनौत ने टारगेट किया नेपोटिज्म को कंगना रनौत (kangana Ranaut) ने आप की अदालत में इंटरव्यू के दौरान कहा कि "किसी की मेहनत और किसी की किस्मत पर किसी का जोर नहीं होता है मैं यह नहीं कह रही हूं कि इंडस्ट्री मेरे हिसाब से चलें लेकिन इंडस्ट्री में जब कुछ गलत हो रहा होता है मैं सिर्फ उसके खिलाफ ही बोलती हूं". कंगना ने एक वाक्या शेयर करते हुए कहा हैं कि एक बार करण जौहर उनसे कहते है कि "कंगना तुम अपने में रहती हो, कहीं पार्टी में नहीं जाती, कहीं दिखती नहीं हो,अकेले में क्यों रहती हो’ फिर कंगना कहती हैं कि आप लोग काफी क्लोसनिट हो आपके आस पास काफी नेपोटिज्म है, इस बात पर करण जौहर काफी नाराज हुए थे. आगे कंगना बताती है कि यह चार पांच लोग हैं जो इंडस्ट्री चलाते हैं. आगे कंगना तंज कसते हुए कहती हैं कि इन लोगों को अच्छा मेकअप करना, मीडिया से पहले से जुडा होना, इन्हें पहले से सब सिखाया गया होता है जिसके चलते इन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है". मेरे लिए Nepotism नेगेटिव शब्द नहीं है अलिया भट्ट अलिया भट्ट (Alia Bhatt) नेपोटिज्म पर अपना बयान देते हुए कहती हे कि "मेरे लिए यह बिल्कुल भी नेगेटिव शब्द नहीं है, यह सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर फील्ड में आपको देखने को मिलेगा. अगर आप किसी फील्ड में जाना चाह रहें हैं और आप किसी को जानते होंगे तो आप उसकी हेल्प करेंगे. कंगना भी कहीं न कहीं सही हैं पर हर जगह आपकी पहचान काम नहीं आती हैं जब थियेटर में आपकी मूवी लगती है तब नेपोटिज्म काम नहीं आता है. ऑडियंस के लिए वहां सब बराबर होते हैं. अलिया भट्ट को dior event में उनके ड्रेस के लिए काफी पसंद किया गया है. "इंस्टाग्राम एक बुलिंग प्लेस बन गया है"-अनन्या पाण्डे जान्हवी कपूर (janhavi kapoor) अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताती हैं कि "उनका एक्टिंग में पहले से ही आने में काफी रुचि थी. जो भी मेरे मां पापा ने किया है उनके लिए में कुछ करके दिखाना चाहती हूं". आगे वह बताती हैं कि "लोगों को ऐसा लगता है कि मुझे सेलेब्रिटी किड (celebrity kid) होनो के कई फायदे मिले होंगे बल्कि इसके कई disadvange का सामना मुझे करना पड़ा हैै. जान्हवी कपूर अक्सर इंस्टाग्राम पर रिल्स शेयर करते हुए दिखती हैं और उनके फैंस उसे काफी पसंद भी करते हैं. जान्हवी कपूर अपनी मूवी इमली(imli),गुड लक जैरी(good luck jerry), गुजंन सक्सेना(gunjan saxena) के लिए सराहा जा चुका है. करण जौहर (karan johar) को लगती है इंस्टाग्राम एक टॉक्सिक जगह करण जौहर BOLLYWOOD के मशहूर डायरेक्टर के रुप में जाने जाते हैं आउटसाइडरस ने कई बार उन पर यह आरोप लगाए है कि वह आउटसाइडरस को ज्यादा मौका देते हैं इंस्टाग्राम पर 'nepo' को हाइलाइट करते हुए वह लिखते हैं कि इंस्टाग्राम एक टॉक्सिक जगह है जहां आपको सभी स्टॉक करते है, डिमांड करते है अटेंशन की और आपका दिमाग खराब करते हैं और सिर्फ कॉम्पेक्सेस देते हैं और आपके रहन- सहन पर कमेंट करते हैं". इसके साथ-साथ करण जौहर ने हाल ही में मुबंई में हुए dior event के बारे में बात करते हुए लिखा कि "मुझे dior event में काफी आउटफिट पसंद आए पर उनके बारे में शेयर करना नहीं चाहूंगा" .करण जौहर को साल 1999 में फिल्म 'कुछ कुछ होता हैं' (kuch kuch hota hai) के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है. #bollywood news #karan johar #Kangana Ranaut ##bollywoodnews #aalia bhatt #Actress Ananya Pandey #Janhavi Kapoor #gapshap हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article