भोजपुरी फिल्म 'शिक्षा संदेश' को सेंसर बोर्ड से मिला यू/ए सर्टिफिकेट By Mayapuri 05 Aug 2022 | एडिट 05 Aug 2022 05:47 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर गौतम फिल्म प्रोडक्शन की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म 'शिक्षा संदेश' अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है. इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (मुम्बई) ने प्रदर्शन के लिए यू/ए प्रमाणपत्र दे दिया है. भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित फिल्म निर्माता आर.बी. गौतम द्वारा निर्मित इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2022) के अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज किया जायेगा. 'शिक्षा संदेश' ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अशिक्षा व अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठानेवाली फिल्म है. इसमें नारी शिक्षा को प्रमुखता से मुद्दा बनाया गया है. इस फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, कल्पना शाह, दीपक भाटिया, रवीन्द्र अरोड़ा, ज्योति ठाकुर, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राम विश्वकर्मा, राधेश्याम गुप्ता, अशोक चतुर्वेदी, बसंत कुमार, करण मिश्र, अमित बिग बी, वासु यादव, कृष्णा यादव और प्रमोद माऊथो आदि हैं. नारी चेतना की वकालत करती इस भोजपुरी फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं, गीतकार मो. इदरीश खान व धर्मेंद्र राज, संगीतकार विपिन बिहारी तथा माधव सिंह राजपूत हैं. फिल्म के एडिटर उपेन्द्र विक्रम, कोरियोग्राफर फीरोज खान, सिनेमैटोग्राफर बिरजू चौधरी व पंकज जोशी और डायरेक्टर लखीचंद ठाकुर हैं. -काली दास पाण्डेय #Bhojpuri Film #censor board #Shiksha Sandesh #Bhojpuri film shiksha Sandesh #Shiksha Sandesh gets U/A certificate हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article